Adani Stocks Today: गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में से 9 में आज उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. केवल एसीसी का शेयर ऐसा है जो आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
किन अडानी स्टॉक्स में है आज तेजी
आज जिन अडानी स्टॉक्स में तेजी है उनके निवेशकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. एसीसी को छोड़कर बाकी सभी अडानी शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है. आज अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.60 फीसदी ऊपर है और अडानी ग्रीन 0.74 फीसदी चढ़ा है. अडानी पोर्ट्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और अडानी पावर 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी विल्मर 0.14 फीसदी की तेजी पर है और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 3.36 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. अडानी टोटल गैस में 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. अंबुजा सीमेंट 0.02 फीसदी चढ़ा है और एनडीटीवी का शेयर 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
2,459.70 (+0.60%) |
अडानी ग्रीन | 990.80 (+0.74%) |
अडानी पोर्ट्स | 737.30 (+0.10%) |
अडानी पावर | 257.80 (+0.84%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 821.35 (+3.36%) |
अडानी विल्मर | 438.15 (+0.14%) |
अडानी टोटल गैस | 688.50 (+2.09%) |
एसीसी | 1,809.85 (-0.32%) |
अंबुजा सीमेंट | 438.15 (+0.02%) |
एनडीटीवी | 243.95(+0.81%) |
शेयर बाजार किन स्तरों पर खुला
आज की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 212.08 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 62,759.19 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 77.90 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 18,612 पर ओपन हुआ है. इस समय भी शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखी जा रही है. सेंसेक्स में 3.06 फीसदी और 0.50 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 62,853.22 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 83.15 अंक यानी 0.45 फीसदी चढ़कर 18,617.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें