Adani Stocks Update: भारतीय शेयर बाजार में एनएसई और बीएसई पर कई दिनों से उत्साह का माहौल बना हुआ है. दलाल स्ट्रीट पर लगातार आ रही रिकॉर्ड तेजी, कमाई के मौके और बंपर मुनाफा इसकी वजह हैं. घरेलू शेयर बाजार तो कुलांचे भर ही रहा है, गौतम अडानी के अडानी समूह के सभी शेयरों ने बाजार में जो धूम मचाई है, वो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है.

अडानी कंपनियों का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के करीब

अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का जॉइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 13.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा था. कल के कारोबारी सेशन में अडानी कंपनियों के एम कैप में करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये की जबर्दस्त बढ़त रिकॉर्ड की गई. मंगलवार को अडानी समूह की कुछ कंपनियों के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 52 हफ्तों के हाई लेवल पर पहुंच गए. सोमवार 4 दिसंबर को इन अडानी फर्मों का मार्केट-कैप 11.98 लाख करोड़ रुपये पर था. 

अडानी शेयरों की कैसी है तस्वीर (सुबह 10 बजे तक)

कंपनी/शेयर भाव (रुपये में)/बदलाव (NSE) पर
अडानी एंटरप्राइजेज

3,006.20 (+1.58%)

अडानी ग्रीन एनर्जी 1,561.20 (+15.77%)
अडानी पोर्ट्स 1,044.05 (+3.05%
अडानी पावर 569.75 (+5.87%
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 1,209.90 (+11.57%)
अडानी विल्मर 401.30 (+5.42%)
अडानी टोटल गैस 1,014.00 (+15.51%)
एनडीटीवी 287.75 (+7.91%)
अंबुजा सीमेंट 512.75 (0.73%)
एसीसी 2,150.00 (-1.59%)

अडानी एंटरप्राईजेज का मार्केट कैप अव्वल

अडानी एंटरप्राइजेज आज 120.65 रुपये की उछाल के साथ 3080 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ है. शेयर में सुबह 3154.55 रुपये का हाई देखा गया और ये कल के क्लोजिंग लेवल 2959.35 रुपये से 195 रुपये का फायदा है. अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो अडानी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा है.

अडानी ग्रीन एनर्जी में आज भी सबसे ज्यादा उछाल

अडानी ग्रीन एनर्जी में 1608 रुपये का हाई लेवल शुरुआती एक घंटे में ही आ गया था जबकि कल ये 1348 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर ने 19.28 फीसदी का उछाल इंट्राडे में दिखाया और आज भी अडानी ग्रुप का टॉप गेनर बना है. इसका मार्केट कैप 2.47 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

अडानी पोर्ट्स की जोरदार तेजी

अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 1045 रुपये पर ओपन हुआ जबकि कल ये 1013 रुपये पर बंद हुआ था. इस समय 3.10 फीसदी की उछाल के साथ 1044.50 रुपये पर बना हुआ है. इसका मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये पर है.

अडानी स्टॉक्स में गिरने वाला इकलौता शेयर ACC

एसीसी के शेयर में आज गिरावट दर्ज की गई है. अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों में से ये इकलौती कंपनी है जिसके शेयर फिलहाल गिरावट के लाल निशान पर हैं. एसीसी के स्टॉक में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट बनी हुई है. एसीसी में 17 रुपये की बढ़त के साथ कल के क्लोजिंग लेवल 2184 के सामने 2201 रुपये पर गैपअप ओपनिंग हुई थी पर बाजार खुलते ही ये रेड जोन में आ गया.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: बाजार में ऑलटाइम तेजी का तूफान, सेंसेक्स 69,500 के ऊपर, निफ्टी 21000 से बस 50 अंक दूर खुला