Adani Total Gas: अडानी टोटल गैस ने घटाए पीएनजी और सीएनजी के दाम, जानें नए रेट्स
CNG And PNG Prices: पेट्रोलियम मंत्रालय ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को ज्यादा गैस आवंटित किए जाने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद कंपनियां सीएनजी-पीएनजी के दाम घटा रही हैं.
CNG And PNG Prices Cut: महंगे पीएनजी और सीएनजी से आम लोगों को निजात मिलेगी. अडानी टोटल गैस ( Adani Total Gas) पीएनजी ( PNG) और सीएनजी ( CNG) के दामों में कमी करने का फैसला किया है. कंपनी ने पीएनजी के दामों में 3.20 रुपये प्रति यूनिट तक कमी करने का फैसला लिया है तो सीएनजी के दामों में 4.7 रुपये प्रति किलो तक की कटौती कर दी गई है. दरअसल सरकार ने हाल ही सिटी गैस कंपनियों को ज्यादा गैस आवंटित करने का फैसला किया. सरकार के इस फैसले के बाद पहले महानगर गैस ( Mahanagr Gas) और अडानी टोटल गैस ने पीएनजी और सीएनजी के दामों में कटौती कर दी है.
अडानी टोटल गैस ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी पेट्रोलियम मंत्रालय ( Petroleum Ministry) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ( City Gas Distribution Companies) को ज्यादा गैस आवंटित किए जाने के निर्देश का स्वागत करती है. मंत्रालय के इस फैसले के चलते सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां पीएनजी और सीएनजी गैस के दाम घटाने में सक्षम हो पाई हैं जिससे आम लोगों को राहत मिल सके. कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अडानी टोटल गैस ने पीएनजी के दामों को 3.20 रुपये प्रति यूनिट और सीएनजी के दामों में 4.7 रुपये प्रति किलो तक घटाने का फैसला किया है.
आपको बता दें इस महीने पेट्रोलियम मंत्रालय ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को ज्यादा घरेलू गैस आवंटित किए जाने का आदेश दिया है. जिससे सिटी गैस कंपनियों की 94 फीसदी सीएनजी - पीएनजी सप्लाई के लिए गैस की जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. अडानी टोटल गैस ने उन सभी 19 क्षेत्रों में पीएनजी-सीएनजी के दाम घटा दिए हैं जहां वो सप्लाई करने का काम करती है.
ये भी पढ़ें