Adani Transmisssion Q3 Results: अडानी ट्रांसमिशन ने घोषित किए तिमाही नतीजे, मुनाफे में 73% का उछाल, 478 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा
Adani Transmisssion Q3 Results Update: अडानी ट्रांसमिशन ने बताया कि बिजली की मांग 4.4 फीसदी बढ़ी है. और डिस्ट्रीब्यूशन से होने वाले नुकसान में 5.6 फीसदी की कमी आई है.

Adani Transmisssion Q3 Results: अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के लिए नतीजों का एलान किया है. 31 दिसंबर 2022 को खत्म तिमाही में अडानी ट्रांसमिशन के मुनाफे में बीते वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 73 फीसदी का उछाल आया है. अडानी ट्रांसमिशन का मुनाफा 478.15 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 की तीसरी तिमाही में 283.75 करोड़ रुपये रहा था.
तीसरी तिमाही में अडानी ट्रांसमिशन के रेवेन्यू में 15.8 फीसदी का उछाल आया है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2623 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का EBITDA तीसरी तिमाही में 1798 करोड़ रुपये रहा जो 28.9 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नए ट्रांसमिशन लाइंस के कमीशन होने के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कैश प्रॉफिट में 34 फीसदी का उछाल आया है और ये 955 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इस अवधि में ईपीएस 4.26 रुपये प्रति शेयर रहा है.
कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसने 371 ckm का ऑपरेशन शुरू किया है साथ 99.75 फीसदी सिस्टम उपलब्धता रही है. तीसरी तिमाही में कमर्शियल सेगमेंट में मांग बढ़ने के चलते बिजली की मांग 4.4 फीसदी बढ़ी है. साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन से होने वाले नुकसान में 5.6 फीसदी की कमी आई है.
अडानी ट्रांसमिशन के एमडी अनिल सरदाना ने कहा कि कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में अडानी ट्रांसमिशन एक बड़ा खिलाड़ी बन चुका है. चुनौतिपूर्ण आर्थिक वातावरण के बाद भी एटीएल विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की पाइपलाइन और हाल ही में चालू हुए एसेट्स से पूरे भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रूप में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी.
अडानी ट्रांसमिशन अडानी समूह की बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. कंपनी की 13 राज्यों में उपस्थिति है और कुल 18,795 ckm का नेटवर्क है जिसमें से 15,371 ckm चालू है. 3424 ckm पर कंस्ट्रक्शन का काम अलग अलग चरणों में चालू है. अडानी ट्रांसमिशन मुंबई और मुंद्रा एसईजेड में 12 मिलियन कस्टमर्स को अपनी सेवाएं दे रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

