भारतीय सीमेंट उद्योग में दो प्रमुख कारोबारी समूहों अडानी और बिड़ला की घमासान चल रही है. इस रेस में बिड़ला को पहले से बढ़त हासिल है. अब बिड़ला समूह ने भारतीय सीमेंट उद्योग में नंबर-1 की अपनी हैसियत को और मजबूत करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए एक नए सौदे पर काम चल रहा है.


50 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा अल्ट्राटेक का हिस्सा


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी शुरू की है. अल्ट्राटेक सीमेंट की योजना इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन की 28.42 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की है. अगर ऐसा होता है तो इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 51 फीसदी पर पहुंच जाएगी.


शेयर खरीदने के लिए आ सकता है ओपन ऑफर


रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया सीमेंट्स में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट एक ओपन ऑफर लेकर आ सकती है. ओपन ऑफर में अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से शेयर खरीदने के लिए 400 से 430 रुपये प्रति शेयर का भाव दिया जा सकता है. यह भाव इंडिया सीमेंट्स के शेयरों के करेंट मार्केट प्राइस की तुलना में 8 से 15 फीसदी ज्यादा है.


जून में खरीदी दमानी की हिस्सेदारी


अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसी साल इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी ली है. बिड़ला समूह की कंपनी ने जून महीने में एक सौदा किया था और इंडिया सीमेंट्स में राधाकृष्ण दमानी की हिस्सेदारी खरीद ली थी. बताया जाता है कि उसी समय इंडिया सीमेंट्स में एन श्रीनिवासन की हिस्सेदारी को खरीदने के लिए भी दोनों पक्षों में बात हो गई थी.


सीमेंट बिजनेस में दूसरे नंबर पर अडानी समूह


अब अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी प्रस्तावित सौदे को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में प्रस्तावित सौदे का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. इस सौदे पर अल्ट्राटेक सीमेंट लगभग 7 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. सीमेंट सेगमेंट में आदित्य बिड़ला समूह को अडानी समूह से टक्कर मिल रही है, जिसने कुछ ही समय पहले अंबुजा व एसीसी सीमेंट को खरीदा और एक झटके में नंबर-2 बन गया.


ये भी पढ़ें: डिविडेंड देने वाले शेयरों का शतक, निवेशकों को अगले 5 दिन में कमाई कराएंगे ये 100 स्टॉक!