IPO: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल बनाया है अगर आप भी पुराने आईपीओ में पैसा (Earn money from IPO) लगाने से चूक गए हैं तो यह आपके फायदे की खबर है. यानी जल्द ही बाजार में एक और दिग्गज कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है, जिसके जरिए आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने फॉर्च्यून तेल बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar IPO) और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health IPO) को भी आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है. 


अडानी की पहले से ही 6 कंपनियां बाजार में हैं लिस्ट
एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. बता दें इससे पहले भी बाजार में अडानी की 6 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं. यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली सातवीं कंपनी होगी, जिसके जरिए निवेशकों को भी कमाई करने का मौका मिल रहा है. 


SEBI ने दे दी मंजूरी
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, SEBI ने कंपनी को आईपीओ की मंजूरी दे दी है. बाजार में जल्द ही आईपीओ आ सकता है. आपको बता दें अडानी फॉर्चून ब्रॉन्ड के नाम से बाजार में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. आपको बता दें “Fortune” अडानी एंटरप्राइजेज और एशियन एग्री बिजनेस विल्मर इंटरनेशनल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है.


जानें क्या है कंपनी का लक्ष्य?
बता दें इस फर्म का लक्ष्य साल 2027 तक भारत की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी बनाना है. देशभर में तेजी से बढ़ते कंज्यूमर सेगमेंट पर फोकस करना है. अगर कंपनी की यह योजना सफल होती है तो अडानी समूह की लिस्ट होने वाली यह सातवीं कंपनी होगी.


कब हुई थी कंपनी की स्थापना?
अडानी विल्मर कंपनी की स्थापना साल 1999 में हुई थी. बता दें कंपनी इस समय खाने का सामान जैसे- चावल, आटा, मैदा, दाल, बेसन, रिफांइड, तेल जैसी कई सेगमेंट में कारोबार करती है. बता दें कोरोना काल में खाद्य तेल की कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिली थी, जिसकी वजह से इस तरह के सेगमेंट में कारोबार कंपनियों का बड़ा फायदा हुआ था.


राकेश झुनझुनवाला की है 14 फीसदी हिस्सेदारी
इसके अलावा सेबी ने देश की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है तो इसका भी आईपीओ जल्द ही स्टॉक मार्केट में दस्तक दे सकता है. बता दें देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunhunwala) की Start Health and Allied Insurance में 14 फीसदी है. वहीं, उनकी पत्नी की बात की जाए तो उनकी 3.26 फीसदी की हिस्सेदारी है. 


कितना होगा फ्रेश इश्यू?
कंपनी अपने इन आईपीओ के जरिए करीब 5500 करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है. बता दें इसमें फ्रेश इश्यू 2000 करोड़ रुपये का होगा वहीं, 6,01,04,677 इक्विटी शेयर्स का ओएफएस किया जाएगा. इस ऑफर फॉर सेल के जरिए ही स्टॉक होल्डर और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.


यह भी पढ़ें: 


Post Office दे रहा आपको 14 लाख रुपये कमाने का मौका, जानें कैसे और कितना लगाना होगा पैसा?


IMPS Transaction Limit: आरबीआई ने IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट में की बढ़ोतरी, 5 लाख तक कर सकेंगे लेनदेन