Adani Wilmar IPO Listing: मंगलवार की सुबह अडानी विल्मर आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर बेहद निराशाजनक लिस्टिंग हुई. अडानी विल्मर की बेहद कमजोर शुरुआत हुई. शेयर अपने इश्यू प्राइस 230 रुपये के नीचे 227 रुपये तक जा लुढ़का. लेकिन निचले स्तरों से शेयर ने शानदार वापसी की. 


निचले लेवल से निवेशकों द्वारा खरीदारी के चलते अडानी विल्मर के शेयर में खरीदारी लौटी. दोपहर के कारोबार में शेयर 271.25 रुपये पर जा पहुंचा. और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन खत्म होने पर अडानी विल्मर का शेयर 16.63 फीसदी की उछाल के साथ 268.25 रुपये पर बंद हुआ है. बाजार के जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार का मूड बिगड़ने के चलते अडानी विल्मर की निराशाजनक लिस्टिंग हुई है. हालांकि एक्सपर्ट निवेशकों के शेयर में बने रहने की सलाह दे रहे हैं. 


आपको बता दें एक तरफ अडानी विल्मर के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई वहीं दूसरी तरफ कंपनी का शानदार वित्तीय परफार्मेंस का भी खुलासा हुआ है. 2020-21 वित्तीय साल में अडानी विल्मर के शुद्ध मुनाफे में 58 फीसदी का उछाल आया है जो 2019-20 में 460.87 करोड़ रुपये रहा था. तो रेवेन्यू बढ़कर 37090.42 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 25 फीसदी की बढ़त आई है. जो 2019-20 में 29,657 करोड़ रुपये रहा था. वहीं 30 सितंबर 2021 को खत्म छमाही में मुनाफे में 23.66 फीसदी की बढ़त आई है जो 357.13 करोड़ रुपये रहा है तो रेवेन्यू इस दौरान बढ़कर 24,874.52 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 53.65 फीसदी की शानदार उछाल देखने को मिला है. बाजार के कई जानकारों का मानना है कि छमाही नतीजे को देखकर लगता है कि इस वित्त वर्ष के खत्म होने पर कंपनी शानदार नतीजे दिखा सकती है. 


अडानी विल्मर ने 3600 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाये हैं. आपको बता दें आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये तय किया गया था. आपको बता दें आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश इश्यू जारी किया गया है प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियो को जल्द मिलेगी सौगात, मोदी सरकार देगी 18 महीने के एरियर के साथ डीए, जानें डिटेल्स


India Post Payment Bank: केवाईसी अपडेट बगैर बंद हुआ इंडिया पोस्ट बैंक में डिजिटल बैंक अकाउंट तो भरना होगा पेनल्टी