Adani Wilmar Share Price: लगातार दो दिनों से शेयर बाजार में जारी तेजी में 2022 के सबसे हिट आईपीओ और अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर के शेयर में 10 फीसदी का उछाल आ चुका है. बीते दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार अडानी विल्मर के स्टॉक में सर्किट लग रहा है. शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद शेयर 499 रुपये तक जा लुढ़का था. बीते हफ्ते तीन ट्रेडिंग सेशन में अडानी विल्मर का स्टॉक 20 फीसदी नीचे जा लुढ़का था. लेकिन सोमवार से बाजार में तेजी लौटी तो दो दिनों में शेयर में 10 फीसदी का उछाल आ चुका है और मंगलवार को शेयर 550.80 रुपये पर क्लोज हुआ है.


आपको बता दें अडानी विल्मर का आईपीओ 2022 का सबसे हिट आईपीओ साबित हुआ है. 230 रुपये का शेयर 550 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि अपने इश्यू प्राइस से शेयर ने 140 फीसदी का रिटर्न एक साल से भी कम समय में दिया है. हालांकि ये स्टॉक 878 का भाव भी देख चुका है. यानि आईपीओ प्राइस से शेयर 280 फीसदी तक की उछाल देख चुका है. हालांकि वहां से शेयर काफी नीचे आ चुका है. 


बीते दे दिनों की तेजी में केवल अडावी विल्मर ही नहीं बल्कि अडानी समूह के 2022 के एक और मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी देखने को मिली है. अडानी पावर का शेयर भी 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 289 रुपये पर बंद हुआ है. 23 दिसंबर को अडानी पावर भी 262 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. वहां से शेयर में 10 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


अडानी इंटरप्राइजेज भी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में 1.42 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी 1.70 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.38 फीसदी, अडानी टोटल गैस 1.24 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. अडानी ट्रांसमिशन भी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Year Ender 2022: रिटेल निवेशकों ने 2022 में दिखाया अपना दम! विदेशी निवेशक अब नहीं तय कर रहे भारतीय बाजार की दिशा दशा