Adani Wilmar Share New High: अडानी विल्मर के शेयर में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार दूसरे दिन शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. गुरुवार को सुबह शेयर 356 रुपये पर खुला लेकिन देखते ही देखते खरीदारी के बदौलत 20 फीसदी के उछाल के साथ शेयर 386.25 रुपये पर जा पहुंचा. जिसके बाद अपर सर्किट लगने के बाद शेयर में ट्रेडिंग को रोकना पड़ा.
मंगलवार को अडानी विल्मर के शेयर बाजार में लिस्टिंग निराशाजनक हुई थी. शेयर का भाव आईपीओ प्राइस 230 रुपये के नीचे जा लुढ़का था. लेकिन पहले दिन शेयर 15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. लेकिन उसके बाद दो दिनों से शेयर में हर दिन 20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यानि अडानी विल्मर ने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 67 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
बाजार के जानकारों की मानें तो अडानी विल्मर में तेजी जारी रह सकती है क्योंकि शेयर अभी भी महंगा नहीं हुआ है. प्राइस टू अर्निंग रेश्यो यानि पीई रेश्यो की तुलना नेस्ले, ब्रिटानिया जैसी एफएमसीजी कंपनियों से करें तो अडानी विल्मर का शेयर 38 के पीई पर मिल रहा है जबकि उसके मुकाबले नेस्ले का 81 से ज्यादा और ब्रिटानिया 55 के पीई रेश्यो पर मिल रहा है.
अडानी विल्मर ने 3600 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाये हैं. आपको बता दें आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये तय किया गया था. आपको बता दें आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश इश्यू जारी किया गया है प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
GST Update: जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार, हेल्थ इंश्योरेंस पर घट सकता है जीएसटी रेट्स
Property Price Hike: 2022 में प्रॉपर्टी के बढ़ेंगे दाम, घरों की मांग भी बढ़ने के आसार