Adani Wilmar Share: अडानी विल्मर ने घटाये खाने के तेल के दाम तो शेयर में आ गई बड़ी गिरावट, जानें डिटेल्स
Adani Wilmar Share Price: कंपनी का IPO 230 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था जो अब 560 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. यानि IPO प्राइस से 142 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
![Adani Wilmar Share: अडानी विल्मर ने घटाये खाने के तेल के दाम तो शेयर में आ गई बड़ी गिरावट, जानें डिटेल्स Adani Wilmar Share Price Falls 5% Due To Reduction in Prices Of Edible Oil Adani Wilmar Share: अडानी विल्मर ने घटाये खाने के तेल के दाम तो शेयर में आ गई बड़ी गिरावट, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/633dd31b7e1e5d81ed6d957d44748c71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Wilmar Update: अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर ने खाने के तेल के दाम क्या घटाये निनवेशकों को ये खबर रास नहीं आई. खाने के दाम घटाने के चलते सोमवार की सुबह अडानी विल्मर का शेयर 5 फीसदी तक जा गिरा जिसके चलते शेयर में लोअर सर्किट लग गया. अडानी विल्मर का शेयर सुबह 578 रुपये पर खुला और 5 फीसदी गिरकर 555.50 रुपये के निचले स्तर तक जा लुढ़का.
कंपनी ने सस्ता किया खाने का तेल
दरअसल अडानी विल्मर ने आम जनता को राहत देते हुए खाने वाले तेल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती कर दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडाणी विल्मर ने फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लॉवर तेल के एक लीटर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है. आपको बता दें इसी तरह फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) के एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है.जाहिर है कंपनी के इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलेगी जो महंगे खाने के तेल के दामों से परेशान है. लेकिन कंपनी का ये फैसला बाजार को रास नहीं आया. अडानी विल्मर के शेयर में भारी गिरावट आ गई.
मल्टीबैगर स्टॉक बना अडानी विल्मर
अडानी समूह (Adani Groups) की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ ( Adani Wilmar IPO) पूरे एशिया में सबसे बेहतरीन परफार्म करने वाले आईपीओ में से एक है. हाल के दिनों में पूरे एशिया ( Asia) में जितनी भी कंपनियां आईपीओ लेकर आई हैं उसमें गौतम अडानी ( Gautam Adani) की कंपनी अडानी विल्मर ने सबसे शानदार रिटर्न आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को दिया है. कंपनी 230 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फरवरी 2022 में आईपीओ लेकर आई थी. जो अब 560 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ प्राइस से 142 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अडानी विल्मर के आईपीओ ने निवेशकों को दिया है. 230 रुपये का ये शेयर 878 रुपये के लेवल को भी छू चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Brezza Booking: मारुति सुजुकी का शानदार एलान, सिर्फ 11,000 रुपये में करें नई Brezza की बुकिंग
Agniveer Recruitments: आनंद महिंद्रा ने किया अग्निवीरों को नौकरी देने का एलान, ट्वीट कर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)