Edible Oil Price Reduced: अडानी विल्मर ने 30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता किया खाने का तेल, जानें लेटेस्ट रेट्स
Adani Wilmar Oil Price Reduced: अडानी विल्मर ने ये भी बताया है कि कब भारतीय बाजार में ये नए सस्ते दाम वाले तेल पहुंच जाएंगे और भारतीय ग्राहकों को इन घटे हुए तेल के दाम का फायदा मिलने लगेगा.
Adani Wilmar Oil Price Reduced: अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर ने खाने के तेलों की कीमत में बड़ी कटौती की है. कल यानी सोमवार को कंपनी ने इस बात का एलान किया कि वो अपने एडिबल ऑयल के तहत आने वाले कुछ तेलों की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने जा रही है. बता दें कि कंपनी के खाने के तेल फॉर्च्यून ब्रांड के तहत बाजार में बिकते हैं.
कितने घटे हैं अडानी विल्मर के खाने के तेलों के दाम
फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है और इसे 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर पर ले आया गया है.
राइस ब्रान ऑयल के दाम में 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है और इसके दाम 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं.
सनफ्लावर ऑयल के दाम में 11 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है और ये 210 रुपये प्रति लीटर से घटकर 199 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
सरसों के तेल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं और ये 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर पर ले आया गया है.
कब तक आएंगे नए सस्ते दाम वाले तेल
अडानी विल्मर ने एक बयान में बताया है कि जल्दी ही भारतीय बाजार में ये नए सस्ते दाम वाले तेल पहुंच जाएंगे और भारतीय ग्राहकों को इन घटे हुए तेल के दाम का फायदा मिलने लगेगा.
क्यों घटाए अडानी विल्मर ने दाम
अडानी विल्मर ने ग्लोबल ऑयल प्राइस में आ रही गिरावट का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला लिया है और इसी के चलते इसके खाने के तेल के दाम घटाए गए हैं. अडानी विल्मर ने एक बयान में कहा कि ग्लोबल स्तर पर कीमतों में कमी का फायदा इंडियन कंज्यूमर तक बखूबी पहुंचे, इसलिए ये फायदा लिया गया है.
ये भी पढ़ें