Adani Wilmar Oil Price: आम जनता के लिए राहत की खबर है. खाने वाले तेल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती हो गई है. अब से आपको खाने वाला तेल सस्ते में मिल जाएगा. एफएमसीजी फर्म अडाणी विल्मर ने जिंस पर आयात शुल्क कम करने के सरकार के फैसले के बाद शनिवार को अपने खाद्य तेलों की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये की कमी की है.
10 रुपये सस्ता हुआ तेल
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडाणी विल्मर ने फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लॉवर तेल के एक लीटर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है.
सरसों के तेल का भाव 195 रुपये
आपको बता दें इसी तरह फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) के एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है.
जल्द मार्केट में आएंगे कम कीमत वाले पैकेट
इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि नई कीमतों वाले पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंच जाएंगे, जिसके बाद ग्राहकों को सस्ते में खाने वाला तेल मिल सकेगा.
क्यों सस्ता हुआ तेल?
कंपनी ने कहा कि तेल की कीमतों में यह कमी केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम करने के चलते हुई है. अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और सीईओ अंगशु मलिक ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को कम लागत का फायदा दे रहे हैं... हमें विश्वास है कि कम कीमतों से मांग को भी बढ़ावा मिलेगा.’’
यह भी पढ़ें:
SGB: केंद्र सरकार बेचेगी सस्ता सोना, 20 जून से कर सकते हैं खरीदारी, चेक करें कितना है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?