सीरम इंस्टीट्यूट के अदर पूनावाला खरीदेंगे मैग्मा फिनकॉर्प, 3500 करोड़ रुपये में होगा सौदा
अदर पूनावाला को वैक्सीन बनाने में मिली सफलता से सीरम इंस्टीट्यूट के पास काफी कैश आएगा. इसका इस्तेमाल नए अधिग्रहण में किया जाएगा.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदर पूनावाला के नियंत्रण वाली कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प की बहुसंख्यक हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. राइजिंग सन इसमें नया पूंजी निवेश करेगी. इसके बाद वह ओपन ऑफर लाएगी.राइजिंग सन और मैग्मा फिनकॉर्प ने बुधवार को इस सौदे का का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैग्मा फिनकॉर्प के 3456 करोड़ रुपये का प्रीफरेंस शेयर जारी करेंगे. इश्यू के बाद यह प्रीफरेंस अलॉटमेंट मैग्मा की बढ़ी हुई पूंजी का 64.68 फीसदी होगा.
पूनावाला की कंपनी की 60 फीसदी हिस्सेदारी
मौजूदा शेयर होल्डिंग पैटर्न के बाद राइजिंग सन होल्डिंग की इसमें 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मौजूदा हिस्सेदारों की पूंजी घट कर 13.3 फीसदी रह जाएगी . फ्रीफरेंस इश्यू लाए जाने के बाद राइजिंग सन होल्डिंग्स लिमिटेड मैग्मा फाइनेंस की प्रमोटर हो जाएगी और इसका नाम होगा पूनावाला फाइनेंस होगा.
कंपनी का नया नाम होगा पूनावाला फाइनेंस
इस सौदे से मैग्मा फिनकॉर्प की नेटवर्थ बढ़कर 6,300 करोड़ रुपये हो जाएगी. मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय चमड़िया ने कहा कि फर्म की दस शाखाएं हैं. यह 22 राज्यों में फैली हुई और इसमें दस हजार कर्मचारी हैं. प्रस्तावित कैपिटल इंफ्जून के साथ, कंपनी को प्रोडक्टिविटी और ऑपरेटिंग मैट्रिक्स में सुधार होगा. मौजूदा प्रमोटर 250 करोड़ रुपए खर्च करेंगे और पूनावाला फाइनेंस पूंजी के रूप में लगभग 3,200 करोड़ रुपए लाएगा. पूनावाला फाइनेंस पूनावाला परिवार के स्वामित्व वाली फाइनेंस कंपनी है .यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का मालिक है और इसे नियंत्रित करता है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण किया है.
PPF पर लागू नहीं होगा EPF में ढाई लाख से अधिक कंट्रीब्यूशन पर टैक्स का नियम
चिप सप्लाई में गिरावट से गाड़ियों की बिक्री घटी, जनवरी में 10 फीसदी गिरा सेल्स का आंकड़ा