Stock Market Closing: एडिशनल सीआरआर के RBI के फैसले से लुढ़के बैंकिंग स्टॉक्स, गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में से एक को छोड़कर सभी स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
Stock Market Closing On 10 August 2023: भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के फैसले के बावजूद बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 307 अंकों की गिरावट के साथ 65,688 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की गिरावट के साथ 19,543 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आरबीआई ने बैंकों के लिए अतिरिक्त कैश रिजर्व रेश्यो रखने का प्रावधान कर दिया है जिसके चलते बैंक निफ्टी 339 अंकों की गिरावट के साथ 44,541 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि केवल मीडिया, एनर्जी, मेटल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर भी गिरकर क्लोज हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 31 गिरकर बंद हुए.
निवशकों की संपत्ति में गिरावट
आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 305.54 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 306.29 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. जो यानि आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 75,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.
चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक 1.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.88 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.83 फीसदी, पावर ग्रिड 0.73 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.70 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 2.89 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.63 फीसदी, आईटीसी 1.56 फीसदी, भारतीय एयरटेल 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-