नई दिल्लीः यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपने एप को पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इस कड़ी में यूआईडीएआई ने अपने एप का नया वर्जन लांच किया है. यूआईडीएआई ने कहा है कि इस नई सुविधा के लिए यूजर्स को पहले पुराने वर्जन को डिलीट करना होगा और तत्काल वो नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है नए आधार एप की 10 खूबियां
1. अगर आपके फोन में एमआधार एप मौजूद है तो आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं है.
2. एमआधार एप 12 भाषाओं में उपलब्ध है. जिन 12 भाषाओं को एमआधार एप सपोर्ट करती हैं उनमें हिन्दी , बंगाली, उड़िया, तमिल, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और असमिया भी शामिल है.
3. एमआधार अगर आपके फोन में डाउनलोडेड है तो आप अपना आधार वेरिफाई, ई-मेल, वेरिफाई, रिट्रीव यूआईडी/ईआडी, पते के वेलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट के साथ ही कई ऑनलाईन सुविधाओं के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. यूजर अपने स्मार्टफोन में एक साथ तीन प्रेफाइल ऐड कर सकते हैं लेकिन उसकी शर्त ये है कि कि तीनों आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ही हो.
क्या आप बैंक गारंटी से जुड़ी इन बातों को जानते हैं? नहीं समझते तो यहां जानें आसान भाषा में
5. एमआधार के जरिए आप अपने आधार या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके ऑथेंटिकेशन को सुरक्षित कर सकते हैं. इसके जरिए बायोमेट्रिक तब तक लॉक रहेगा जब तक आप लॉकिंग सिस्टम को अनलॉक नहीं करते हैं.
6. एमआधार को रेलवे के किसी भी क्लास में सफर करते वक्त प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के तौर पर स्वीकार किया जाएगा.
7. पर्सनलाइज्ड सुविधाओं को लिए आपको एमआधार पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर करने की जरुरत होगी.
8. नए आधार एप को दो सेक्शंस में बांटा गया है, पहला आधार सविसेज डैशबोर्ड और दूसरा माय आधार.
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं आपके पास? इन बातों से बचें वर्ना होगा भारी नुकसान
9. नए आधार आप के जरिए यूजर्स अपने सबसे नजदीकी इनरॉलमेंट सेंटर का पता भी लगा सकते हैं.
10. एमआधार के जरिए आप ऑफलाइन काम नहीं कर सकते. यूआईडीएआई से डेटा डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी.
लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!
जानिए FD कराने के लिए सबसे अच्छे बैंक कौन से हैं, इन बैंकों की ब्याज दरें भी जानिए