Stock: आदित्य बिड़ला समूह की यह फाइनेंस कंपनी बन गई कुबेर का खजाना, दे रही छप्परफाड़ रिटर्न
Stock Record High: दिसंबर में अभी तक 74 फीसदी की छलांग लगाकर निवेशकों को बेहतर रिटर्न से मालामाल कर चुकी है. इसके बाद भी आदित्य बिड़ला मनी के शेयरों में ऊपर चढ़ने का रुख बना हुआ है...
Stock Price: यह शेयर है या कुबेर का खजाना. इसमें निवेश करने वाले निवेशक मालामाल हुए जा रहे हैं. इसके बाद भी इस शेयर के चढ़ने की रफ्तार धीमी नहीं हुई है. आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी के शेयर दिनभर में 17 फीसदी उछल चुके हैं. यह फाइनेंस कंपनी दिसंबर में अभी तक 74 फीसदी की छलांग लगाकर निवेशकों को बेहतर रिटर्न से मालामाल कर चुकी है. इसके बाद भी इस कंपनी यानी आदित्य बिड़ला मनी के शेयरों में ऊपर चढ़ने का रुख बना हुआ है. निवेशकों के मजबूत भरोसे के कारण इसमें आगे चढ़ने का रुझान बना हुआ है.
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे आदित्य बिड़ला मनी के शेयर
बीएसई का सेंसेक्स जहां दिन भर कमजोर रहा, वहीं आदित्य बिड़ला मनी के शेयर जोरदार तेजी के साथ 289 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. पिछले आठ अक्टूबर को 132 रुपये 25 पैसे की कीमत पर कारोबार कर चुके इस कंपनी के शेयर रॉकेट की गति से भागे जा रहे हैं और अभी तक 119 फीसदी की बढ़त बना चुके हैं.
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेक्टर की है अग्रणी कंपनी
आदित्य बिड़ला मनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की सेवा देने वाली अग्रणी कंपनी है. यह सिक्योरिटी और कमोडिटी ब्रोकिंग सेवाओं से भी जुड़ी हुई है. इसके अलावा फाइनेंशियल रिसर्च फर्म, ई-इंश्योरेंस और दूसरे वित्तीय उत्पादों के कारोबार से जुड़ी हुई है. आदित्य बिड़ला मनी में आदित्य बिड़ला समूह की 73.5 फीसदी हिस्सेदारी है. पहली छमाही में आदित्य बिड़ला मनी ने टैक्स चुकाने के बाद 43.05 करोड़ा का मुनाफा हासिल किया है. इसके पीछे कंपनी की ऑपरेशनल इनकम की मजबूती है.
कंपनी का रिटेल ब्रोकिंग कारोबार भी लगातार सुधार का रुख बनाए हुए है. इसके लिए कंपनी की ओर से डिजिटल इनफ्रास्ट्रक्चर को लगातार विकास किया जा रहा है. कोविड के बाद कंपनी से रिटेल निवेशक के रूप में सेवा लेने वालों की संख्या में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है. पूंजी बाजार की उठापटक के बीच भी यह कंपनी लगातार लाभ का रुख बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें
Home Loan: प्रॉपर्टी के कागजात गिरवी रखे बिना मिलेगा होम लोन, जानिए सरकार क्या ला रही स्कीम