Aditya Birla AMC IPO: आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC IPO 29 सितंबर को खुल रहा है.

  इसक सबस्क्रिप्शन पीरियड 1 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. गौरतलब है कि IPO पूरी तरह से सेल्स के लिए एक ऑफर है, जिसमें दो प्रमोटर - आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स - एसेट मैनेजमेंट फर्म में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. पीटीआई ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे की सूचना दी है.


आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC IPO डिटेल्स  



  • आईपीओ( IPO)  का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है

  • शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग का आईपीओ मूल्य 695 रुपये से 712 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. वहीं ग्रे मार्केट में यह इश्यू 70 रुपये  प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है. 

  • आईपीओ में मार्केट लॉट और मिनिमम ऑर्डर क्वांटिटी 20 शेयर है.

  • चित्तौड़गढ़ वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी आईपीओ का इश्यू साइज 2,768.26 करोड़ रुपये है.

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC IPO शेयर अलॉटमेंट 6 अक्टूबर को होने की संभावना है.

  • आईपीओ के BSE और NSE में सूचीबद्ध होने की संभावना है.

  • पीटीआई के मुताबिक आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा के सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के बीच एक जॉइंट वेंचर है.

  • पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC को इनीशियल शेयर सेल के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी. इससे पहले जून में, सेबी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी की प्रस्तावित प्रारंभिक शेयर-बिक्री को "स्थगित" रखा था.


ये भी पढ़ें


केरल: 3500 शेयर्स खरीदकर भूल गया था शख्स, अब कीमत है 1448 करोड़ रुपए लेकिन कंपनी ने देने से मना किया


1 अक्टूबर से पेमेंट और चेकबुक से लेकर सैलरी पर लागू हो जाएंगे बैंक के ये नियम, जानें- आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर