Aditya Birla Group: आदित्य बिड़ला फैशन ने एक कंपड़े बनाने वाली कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. आदित्य बिड़ला फैशन ने 51 फीसदी की इस कंपनी में खरीदी है. यह कंपनी महिलाओं के लिए ब्रांडेड ड्रेस डिजाइन करती और बनाती है. इसके पास डब्ल्यू, एलेवेन और ऑरेलिया जैसे कई ब्रांड है. 


आदित्य बिड़ला फैशन ने कहा कि टीसीएनएस क्लोथिंग से 1650 करोड़ रुपये में समझौता किया है. ट्रांजेक्शन के मुताबिक ABFRL ने 503 रुपये प्रति शेयर पर 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ओपन ऑफर रखा है. वहीं कंपनी ने TCNS में फाउंडर और प्रमोटर्स को मिलाकर कुल 51 फीसदी हिस्सेदारी रखी है. डील के अनुसार, TCNS आदित्य बिड़ला फैशन कंपनी के साथ मर्जर स्कीम के तहत पब्लिक TCNS शेयरहोल्डर्स को 6 शेयर पर 11 शेयर मिलेगा. 


आदित्य बिड़ला ग्रुप ने क्या कहा 


आदित्य बिड़ला ग्रुप ने कहा कि यह डील भारत के इकनोमी में बढ़ोतरी देगा. कंपनी ने कहा कि टीसीएनएस डील एक मील का पत्थर जैसा था, क्योंकि यह भारतीय फैशन के हमारे पोर्टफोलियो को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि इसके जुड़ जाने से आदित्य बिड़ला फैशन कंपनी और मजबूत होगी और लोगों के आवश्यकताओं को पूरा करा करेगी.   


तीन साल में बहुत बड़ी कंपनी बनाने का प्लान


आदित्य बिड़ला के इस डील से कंपनी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. कंपनी अगले तीन साल में 5000 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो जनरेट करने की उम्मीद कर रहा है. TCNS की सेल वित्त वर्ष 2023 में 896 रुपये थी. पिछले सात साल में आदित्य बिड़ला ग्रुप ने कपड़े के कारोबार को संभालकर 8,136 रुपये सालाना सेल वाली कंपनी बनाई है. 


कौन कौन से ब्रांड से कपड़े बेचती है कंपनी 


कंपनी ने अपने कारोबार को छह ब्रांड में बांटा है. इसमें लाइफस्टाइल, पैंटालून, एथलीजर, यूथ फैशन, सुपर प्रीमियम और एथनिक शामिल है. हालांकि इसमें ज्यादातर वेस्टर्न कपड़े हैं.


ये भी पढ़ें


क्या Apple भी करेगी बड़े पैमाने पर छंटनी, जानिए CEO टिम कुक ने क्या जवाब दिया है