Aditya Birla Group: फैशन ब्रांड को खरीदने के लिए आदित्या बिड़ला ग्रुप जुटाएगा 800 करोड़ रुपये का कर्ज, जानें पूरा प्लान
Aditya Birla Debt: एक फैशन ब्रांड कंपनी को खरीदने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप 700 से 800 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की तैयारी की है.
Aditya Birla Fashion: आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल ग्रुप कंपनी बड़ा कर्ज लेने की योजना बना रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TCNS क्लोथिंग कंपनी के अधिग्रहण के लिए आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) 700 से 800 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगा. कंपनी का कहना है कि उसे इस लोन की सख्त जरूरत है.
आदित्य बिड़ला के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दिक्षित ने कहा कि कंपनी का बैलेंसीट काफी मजबूत है और ऐसे में 700 से 800 करोड़ रुपये का लोन जुटाने की प्लानिंग है. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने TCNS में 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए शुक्रवार को एक समझौता किया था. यह डील 1,650 करोड़ रुपये की हुई थी.
6 शेयर पर मिलेंगे 11 शेयर
डील के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) ने ओपन ऑफर के जरिए 29 फीसदी हिस्सेदारी 503 रुपये प्रति शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स और फाउंडर प्रमोटर्स से लेने की शर्त रखी थी. कुल 51 फीसदी TCNS में हिस्सेदारी की डील की है. खरीदारी के बाद टीसीएनएस को आदित्य बिड़ला के फैशन कंपनी के साथ मर्जर होगा. इससे शेयरधारकों को हर 6 शेयर पर आदित्य बिड़ला के 11 शेयर मिलेंगे.
यह महिलाओं के कपड़े बनाती है कंपनी
TCNS महिलाओं के लिए कपड़े बनाती है और अलग-अलग ब्रांड से बेचती है. कपड़े के मार्केट में इसकी अच्छी पकड़ है. टीएनसी ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान 896 करोड़ रुपये सेल किए थे. इसके पास 650 आउटलेटर और 2,300 लार्ज फार्मेट स्टोर आउटलेट हैं.
5000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने का प्लान
पांच साल पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप 6 सब कैटेगरी बिजनेस में एंट्री ली थी. इसमें लाइफस्टाइल, पैंटलून, यूथ फैशन, सुपर प्रीमियम और एथेनिक शामिल हैं. आदित्य बिड़ला का वेस्टर्न स्टाइल क्लोथिंग और महिलाओं के बिजनेस पर फोकस है. आदित्य बिड़ला अगले तीन साल में एथेनिक वीयर को 5,000 करोड़ रुपये तक ले जाने का प्लान है.
ये भी पढ़ें