Aditya Birla Group: शेयर बाजार में आदित्य बिरला समूह के स्टॉक्स का जलवा, 11% के उछाल के साथ बंद हुआ वोडाफोन आइडिया
Aditya Birla Group: आदित्य बिरला समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी के बाद समूह का मार्केट कैप 7.25 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है.
Aditya Birla Group Stocks: भारतीय शेयर बाजार ने अब तक आपने टाटा, अंबानी और अडानी समूह की कंपनियों का जलवा देखा है. लेकिन वोडाफोन आइडिया के 18000 करोड़ रुपये के एफपीओ को संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले शानदार रेस्पांस के बाद आदित्य बिरला समूह की कंपनियों के स्टॉक्स में भी मंगलवार 23 अप्हरैल 2024 को जोरदार हलचल देखी गई. समूह की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. वोडाफोन आइडिया और आदित्य बिरला फैशंस का स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है. तो एबी कैपिटल और ग्रासिम में भी जोरदार तेजी रही.
वोडाफोन आइडिया ने भरा जोश
वित्तीय संकट से जूझ रही आदित्य बिरला समूह की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया जिसमें समूह प्रमोटर है उसके 18000 करोड़ रुपये के एफपीओ को उम्मीद से बेहतर रेस्पांस मिला है. एफपीओ अपने साइज से 7 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है जिसके बाद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 11 फीसदी के करीब उछाल के साथ 14.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वोडाफोन आइडिया इक्विटी - डेट के जरिए 45000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि क्या एफपीओ के बाद वोडाफोन आइडिया का वित्तीय संकट टलने वाला है.
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक्स में तेजी
किमार मंगलम बिरला की आदित्य बिरला समूह की रिटेल कंपनी आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के स्टॉक में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 9.4 फीसदी की तेजी के साथ 263.5 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड का स्टॉक 7 फीसदी के उछाल के साथ 216.85 रुपये पर क्लोज हुआ है. आदित्य बिरला मनी लिमिटेड 5 फीसदी के उछाल के साथ 128.25 रुपये पर और समूह की एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी 3.7 फीसदी के उछाल के साथ 530.1 रुपये पर बंद हुआ है. हाल ही में बिरला ओपस ब्रांड के नाम से बेंट्स कारोबार में उतरने वाली ग्रासिम का स्टॉक भी 3.9 फीसदी के उछाल के साथ 2370.15 रुपये पर बंद हुआ है.
7.25 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट कैप
समूह की केवल दो कंपनियों के स्टॉक में गिरावट रही है. मेटल्स कंपनी हिंडाल्को 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 611.8 रुपये और सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 0.3 फीसदी गिरकर 9533.55 रुपये पर बंद हुआ है.पर समूह की ज्यादातर कंपनियों में जोरदार तेजी के बाद आदित्य बिरला समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 7.25 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें