Mutual Fund Investment Tips: भारत में बदलते वक्त के साथ ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वालों की संख्या में में तेजी से इजाफा हुआ है. म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों से तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं. इसमें आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) के जरिए छोटी-छोटी राशि निवेश करवा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को 12 लाख रुपये का रिटर्न छोटी अवधि पर मिल सकता है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम है आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड स्कीम (Aditya Birla Sun Life Equity Savings Fund Scheme). यह एक हाइब्रिड फंड है जो इक्विटी डेरिवेटिव्स, आर्बिट्रेज, इक्विटी इन्वेस्टमेंट, डेट और मनी मार्केट में निवेश करके लोगों को तगड़ा रिटर्न देता है. यह आपको अच्छी इनकम के साथ ही कैपिटल ग्रोथ (Capital Growth) में भी मदद करता है. इस फंड को कंपनी ने 28 नवंबर 2014 में शुरू किया था. इस फंड के जरिए निवेशकों को CAGR के रूप में 7.21 फीसदी का रिटर्न मिला है.
जानें फंड ने कितना दिया रिटर्न
आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड में निवेश करके निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. इस स्कीम में निवेशकों ने केवल 10,000 रुपये की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत निवेश करके 12.88 लाख रुपये का फंड 8 साल में तैयार किया है. इस स्कीम के तहत हर साल इन्वेस्टर्स को पूरे 7.21 फीसदी का रिटर्न मिला है. ऐसे में पिछले 8 सालों में इस स्कीम ने 9.6 लाख रुपये के निवेश को 12.88 लाख रुपये में बदल दिया है. पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो यह 7.36 फीसदी की रही है. वहीं 5 साल में 6 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.20 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. वहीं 3 साल में आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड ने 7.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में 10,000 की एसआईपी पर कुल 3.6 लाख रुपये के निवेश में 4.04 लाख रुपये का रिटर्न मिला है.
जानें फंड के डिटेल्स
आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड के फंड मैनेजर की बात करें तो इसे कुल तीन लोग मैनेज कर रहे हैं. इसमें धवल शाह, हर्षिल स्वर्णकार और लवलेश सोलंकी इन फंड को मैनेज कर रहे हैं. तीनों क्रमश: 1.5 साल, 1.6 साल और 7.2 साल से इस फंड को मैनेज कर रहे हैं. आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड का मूल्य 17 नवंबर 2022 तक 510 करोड़ रुपये आंका गया है. यह सबसे ज्यादा निवेश बैंक के शेयर्स, धातु और खनिज सेक्टर, पेट्रोलियम उत्पाद, ट्रांसपोर्ट, औद्योगिक उत्पादन और ऑटोमोबाइल आदि जैसी चीजों में निवेश करता है.
ये भी पढ़ें-