Advertisement Income: भारतीय विज्ञापन क्षेत्र का राजस्व 2024 तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह क्षेत्र सालाना आधार पर 12 फीसदी की दर से बढ़ेगा. उद्योग मंडल फिक्की और परामर्शक कंपनी ईवाई की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. वहीं भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की आय 2021 में 16.4 फीसदी बढ़कर 1.61 लाख करोड़ (21.5 अरब डॉलर) पहुंच गयी है.


महामारी पूर्व के स्तर तक आएगा राजस्व
इसमें कहा गया है "हमारा अनुमान है कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 2022 में 17 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये (25.2 अरब डॉलर) का हो जाएगा और महामारी-पूर्व 2019 के स्तर पर पहुंच जाएगा. उसके बाद 2024 तक इसके 11 फीसदी की दर से बढ़ने और 2.32 लाख (30.9 अरब डॉलर) के स्तर पर पहुंचने की संभावना है."


डिजिटल दूसरे सेगमेंट पर है
रिपोर्ट के अनुसार, टेलीविजन सबसे बड़ा सेगमेंट बना हुआ है लेकिन डिजिटल मीडिया अपनी स्थति मजबूत करते हुए दूसरे स्थान पर है. उसके बाद प्रिंट का स्थान होगा विज्ञापन के बारे में इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से जुड़ी बाधाओं के बावजूद विज्ञापन आय में 2021 में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. जबकि 2020 में इसमें 29 फीसदी की गिरावट आयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक विज्ञापन क्षेत्र के संचयी रूप से 12 फीसदी की दर से वृद्धि का अनुमान है और 2024 तक इसका बाजार एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है.


मीडिया क्षेत्र की आय बढ़ रही-डिजिटल की आय भी बढ़ेगी
मीडिया सेक्टर में डिजिटल सेगमेंट की आय तेजी से बढ़ रही है और इसने अपनी रफ्तार से प्रिंट मीडिया को पीछे छोड़ा हुआ है. विज्ञापनों के क्षेत्र की बात की जाए तो इस बात की रिपोर्ट पहले भी आई थी कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान विज्ञापन राजस्व में कुछ कमी दिखी गई थी. हालांकि 2021 के आखिर में इसमें सुधार के संकेत दिखने लगे हैं क्योंकि आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ रही हैं. 


ये भी देखें