Aeroflex Industries IPO: एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. आज आवेदन के आखिरी दिन संस्थागत, गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशकों के निवेश की बदौलत आईपीओ 97 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. आईपीओ को मिले इस रेस्पांस के चलते ग्रे मार्केट में एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 72 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से 102 रुपये वाला शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 180 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 


निवेशकों ने जमकर आईपीओ में किया निवेश 


संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ में 62,76,490 शेयर रिजर्व रखे गए थे. लेकिन 1,22,22,31,140 शेयर के लिए आवेदन आया है और ये कैटगरी कुल 195 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 49,32,353 शेयर रिजर्व रखे गए थे और कुल 62,21,36,970 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और कैटगरी 126.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


रिटेल निवेशकों के लिए 1,15,08,824 शेयर्स रिटर्व रखे गए थे और कुल 39,60,11,850 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 34.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है. शेयरहोल्डर के लिए 5,00,000 शेयर रिजर्व रखे गए थे और इसमें 1,42,58,140 शेयर्स के लिए निवेशकों ने आवेदन किया है और ये कोटा 28.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यानि कुल 97.11 गुना सब्सक्राइब होकर आईपीओ क्लोज हुआ है.   


स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ने 102-108 रुपये का आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाये हैं. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त को खुला था और 24 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख थी. आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों के जरिए शेयर्स जारी किए गए हैं. 


1 सितंबर को लिस्टिंग


एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ग्रे मार्केट में अभी 67 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल जीएमपी 72 रुपये है यानि इस लिहाज से 180 रुपये पर आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. एरोफ्लेस इंडस्ट्रीज के आईपीओ में सफल में निवेशकों को 29 अगस्त तक शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे. 30 अगस्त तक निवेशकों को पैसे रिफंड मिल जाएगा. 31 अगस्त को डिमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिया जाएगा और एक सितंबर 2023 को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. 


ये भी पढ़ें 


RBI MPC Minutes: बेमौसम बारिश और खाद्य महंगाई ने बढ़ाई आरबीआई की चिंता, MPC कमिटी ने कड़ी नजर बनाये रखने पर दिया जोर