Aether Industries IPO: केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. पहले दिन कंपनी का आईपीओ 33 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, केमिकल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ के तहत 93,56,193 शेयरों की पेशकश पर 30,41,635 बोलियां मिली हैं.


कितना मिला किसे अभिदान
खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 42 फीसदी अभिदान मिला है जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (QIBs) के लिए आरक्षित शेयरों को 36 फीसदी का अभिदान मिला है. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में केवल पांच फीसदी का अभिदान मिला.


627 करोड़ के जारी होंगे शेयर
आपको बता दें आईपीओ के तहत 627 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 28,20,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लेकर आए हैं. एथर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए थे.


Aether Industries IPO
कब क्लोज होगा आईपीओ - 26 मई 2022
प्राइस बैंड - 610-642 रुपये
लॉट साइज - 23
मिनिमम निवेश -14030 रुपये
इश्यू साइज - 808 करोड़


कब हो सकती है शेयर्स की लिस्टिंग
कंपनी के शेयर्स के अलॉटमेंट की बात करें तो 31 मई को शेयर्स का अलॉटमेंट हो सकता है. इसके अलावा 3 जून को कंपनी बीएसई और एनएसई पर शेयर्स की लिस्टिंग कर सकती है. 


कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, गुजरात के सूरत में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की कैपिटल एक्सपेंडिचर को पूरा करने और वर्किग कैपिटल की फंडिग के लिए किया जाएगा. 


क्या है कंपनी का कारोबार?
Aether Industries के कारोबार की बात की जाए तो कंपनी केमिकल्स बनाने का काम करती है. यह देश में 4एमईपी, एमएमबीसी, ओटीबीएन, एन-ऑक्टिल-डी-ग्लूकामीन, डेल्टा-वलेरेक्टोन और बाइफेन्थ्रिन एल्कोहॉल जैसे केमिकल बनाने वाली इकलौती कंपनी है. इसके अलावा कंपनी 22 प्रोडक्ट्स की बिक्री दुनियाभर में 17 से ज्यादा देशों में करती है. इसके अलावा घरेलू मार्केट में 100 से ज्यादा कंपनियों के साथ कारोबार कर रही है. 


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: बड़ी खबर! 1 जून से रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव, आपने भी करा रखा है रिजर्वेशन तो जल्दी करें चेक


IDFC Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, बैंक एफडी पर मिलेगा 1 फीसदी ज्यादा ब्याज