SEBI: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की दिग्गज कंपनी एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर जल्द ही अपना 7000 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में लेकर आने वाली है. कंपनी ने सेबी को आईपीओ के दस्तावेज मार्च, 2024 में सौंपे थे. शपूरजी पलोनजी ग्रुप की यह इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेने के लिए जानी जाती है. 


गोस्वामी इंफ्राटेक बेचेगी 5,750 करोड़ रुपये के शेयर


जानकारी के अनुसार, एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू आएगा. साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए गोस्वामी इंफ्राटेक (Goswami Infratech) 5,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. फ्रेश इश्यू से आए पैसों से कंपनी अपनी पूंजी से जुड़ी जरूरतें पूरी करेगी. साथ ही कर्ज चुकाने में भी इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा. एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डैम कैपिटल, जेफरीज, नोमुरा, नुवामा और एसबीआई कैपिटल को बुक रनिंग लीड मैनेजर कर लिंक इनटाइम को रजिस्ट्रार बनाया है. पिछले कुछ समय में शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने कर्ज घटाने के लिए अपने कई एसेट का विनिवेश किया है. एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ भी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. 


स्टर्लिंग एंड विल्सन को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया 


फिलहाल एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की 99.48 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे पहले शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने अपनी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (Sterling and Wilson Renewable Energy) का आईपीओ मार्केट में उतारा था. अगस्त, 2019 में स्टॉक मार्केट पर एंट्री करने वाली स्टर्लिंग एंड विल्सन को बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने खरीद लिया था. फिलहाल शपूरजी पलोनजी ग्रुप की दो कंपनियां फोर्ब्स एंड कंपनी (Forbes & Co) और गोकाक टेक्सटाइल्स (Gokak Textiles) ही स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड हैं. 


इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक नामचीन कंपनी है एफकोंस


एफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर मरीन, शहरी विकास, हाइड्रो एवं अंडरग्राउंड और ऑयल एवं गैस सेक्टर में कई बड़े प्रोजेक्ट को सफलता से पूरी कर चुकी है. इसे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक नामचीन कंपनी माना जाता है. एफकोंस की ऑर्डर बुक भी 7.6 फीसदी की सालाना दर से बढ़ रही है. साल 2021 में कंपनी के पास 26,248.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे, जो कि 2023 में 30,405.77 करोड़ रुपये पर पहुंच चुके थे. कंपनी का रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2022-2023 में 14.69 बढ़कर 12,637.38 करोड़ रुपये हो गया था. इसका मुनाफा भी 14.89 फीसदी बढ़कर 410.86 करोड़ रुपये पहुंच गया था.


ये भी पढ़ें 


Bajaj Housing Finance IPO: लिस्टिंग पर पैसा कर दिया दोगुना, शाम को लगाया अपर सर्किट, अभी बेचें या होल्ड करें, जानिए जवाब