शपूरजी पलोनजी समूह के मेगा आईपीओ का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है. समूह की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित आईपीओ अक्टूबर महीने की शुरुआत में खुलने जा रहा है. यह आईपीओ बीते 2 साल का सबसे बड़ा आईपीओ बनने वाला है.


अक्टूबर के पहले सप्ताह में खुलेगा इश्यू


ईटी की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शपूरजी पलोनजी समूह की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में खुलने जा रहा है. यानी अगले सप्ताह एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ में निवेशकों को बोली लगाने का मौका मिलने वाला है. शपूरजी पलोनजी समूह की फ्लैगशिप कंपनी के आईपीओ की गिनती अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में होने वाली है.


अब इतना बड़ा हो सकता है आईपीओ


रिपोर्ट के अनुसार, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को लेकर शपूरजी पलोनजी समूह की योजना साइज बढ़ाने की है. पहले इस आईपीओ का साइज करीब 7 हजार करोड़ रुपये रहने वाला था. अब कहा जा रहा है कि आईपीओ का साइज 8,400 करोड़ रुपये होगा, जिसमें प्री-आईपीओ अलॉटमेंट भी शामिल है. अगर रिपोर्ट की यह बात सच साबित होती है तो मई 2022 में आए एलआईसी आईपीओ के बाद यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा. सरकारी बीमा कंपनी मई 2022 में 21,008 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी, जो भारतीय शेयर बाजार का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है.


ऑफर फोर सेल का बढ़ने वाला है हिस्सा


प्रस्तावित आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू रह सकता है. उसके अलावा पहले बताया गया था कि आईपीओ में 5,750 करोड़ रुपये तक का ऑफर फोर सेल रहेगा. ऑफर फोर सेल के जरिए प्रमोटर कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक अपनी हिस्सेदारी कम करेगी. अब कहा जा रहा है कि आईपीओ में ऑफर फोर सेल का हिस्सा 7,150 करोड़ रुपये का हो सकता है.


शपूरजी पलोनजी समूह का दूसरा आईपीओ


एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शपूरजी पलोनजी समूह की दूसरी कंपनी बनने वाली है, जिसका बाजार में आईपीओ आया होगा. इससे पहले समूह की सोलर पावर इंजीनियरिंग एंड ईपीसी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर का आईपीओ अगस्त 2019 में आया था. शपूरजी पलोनजी समूह के इस प्रस्तावित आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल, जेफरीज इंडिया, नोमुरा, नुवामा और एसबीआई कैपिटल को लीड मैनेजर बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: कमाई के मौकों की भरमार, पैसे निकालकर हो जाइए तैयार, अगले 5 दिन में खुल रहे 11 नए आईपीओ