Afcons Infrastructure Share Listing: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर निराशाजनक लिस्टिंग दिखा पाए हैं. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक आज 426 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इश्यू प्राइस से 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्टिंग है. इसका अर्थ है कि आईपीओ में रखे गए प्राइस बैंड 463 रुपये प्रति शेयर से 8 फीसदी नीचे के लेवल पर शेयरों की लिस्टिंग हुई है.


BSE पर कैसी रही एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग


एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 7.12 फीसदी डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो पाए हैं. ये एनएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग से कुछ अच्छी है लेकिन फिर भी निवेशकों को इससे मुनाफा हासिल नहीं हो पाया है.


आईपीओ प्राइस के पास गए एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर


आज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 461.70 रुपये प्रति शेयर तक भाव गए थे लेकिन इसके शेयर आईपीओ प्राइस 463 रुपये को सुबह 11 बजे तक नहीं छू पाए हैं. इसकी डे रेंज में देखें तो नीचे में 420.25 रुपये प्रति शेयर के भाव तक गया था और ऊपर में 461.70 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचा था.






एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को मिला था निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स 


एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शापूरजी पालोनजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और इसके आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. इसका आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलकर 29 अक्टूबर को बंद हुआ था. आईपीओ में 440 - 463 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों का कैटेगरी 3.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में कुल 5.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा पूरा भी नहीं भर पाया और ये कैटेगरी 0.94 गुना ही भरी जा सकी है. वहीं कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी 1.67 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल कर पाई है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Update: बाजार में गिरावट का तूफान, सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी करीब 300 अंक फिसला