Affordable Rental Housing Scheme Benefits: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. लॉकडाउन (Lockdown) के के बाद  सैकड़ों किलोमीटर मजदूर पैदल चलने को मजबूर हो गए थे. इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनके काम-धंधे लॉकडाउन में बंद हो गए और शहर में रहने और खाने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे. इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card), प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) जैसी कई योजना शुरू की है. प्रवासी मजदूरी को शहरों में सस्ते रहने के लिए घर देने योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना का नाम है अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना (Affordable Rental Housing Scheme).


अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना (Affordable Rental Housing Scheme) का लाभ प्रवासी मजदूर, फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग और आर्थिक रूप से कमजोर लोग उठा सकते हैं. इससे उन्हें शहरों में कम रेट्स में रहने के लिए किराए के मकान मिल सकेंगे. सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2021 में की है. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में-


अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का लाभ इन लोगों को मिलेगा
सरकार के इस स्कीम का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलता है. बड़े शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूर, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो शहरों में रहकर पढ़ाई करते हैं, फैक्ट्री में काम करने वाले लोग यह सभी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ विधवा औरतों और नौकरी करने वाली महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को इस स्कीम का लाभ के लिए सबसे पहले वरीयता दी जाती है.


इस योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को सस्ते दामों पर किराए के घर बड़े शहरों में देती है. इस योजना के तहत मिलने वाले घरों में पानी, बिजली, घर में खुली जगह, हरियाली, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं मिलती है. इसके साथ ही घर के अंदर बिस्तर, अलमारी, बाथरूम, किचन आदि जैसी बुनियादी जरूरत के सामान भी मौजूद होते हैं.


इस तरह ले इस योजना का लाभ-
इस योजना में आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट arhc.mohua.gov.in पर क्लिक करें. यहां आप अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का एप्लीकेशन फॉर्म फील कर दें. इसके साथ आधार कार्ड (Aadhaar Card) की कॉपी, Income Certificate, राशन कार्ड (Ration Card) की कॉपी, मोबाइल नंबर (Mobile Number), पासपोर्ट-साइज फोटो (Passport Size Photo) और बैंक पासबुक (Bank Passbook) की कॉपी आपको आवेदन के समय अपलोड करनी होगी. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


e-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय कर रहे हैं दिक्कतों का सामना, इस तरह करें अपनी परेशानी दूर


MMPSY: आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार देती है हर साल 6 हजार रुपये की मदद, यह लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ