नई दिल्ली:बिजनेस की दुनिया में रतन टाटा के नाम से कौन नहीं परिचित है. रतन टाटा जमशेदजी टाटा के बेटे हैं. देश के सबसे अमीर आदमियों में एक रतन टाटा असल जीवन में बेहद शर्मीले स्वभाव के हैं. उनकी जिंदगी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने आज तक शादी नहीं की है.
एक हिन्दी वेबसाइट की खबर के मुताबिक जब रतन टाटा महज 10 साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. 1962 में उन्होंने टाटा ग्रुप से करियर की शुरुआत की. इसके बाद लगातार ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते गए और आज दुनिया उन्हें एक सफल कारोबारी के तौर पर जानती है.
उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 में हुआ था. उन्होंने पढ़ाई मुंबई की और बाद में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर बीएस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया. 1991 में जेआरडी टाटा के बाद रतन टाटा इस ग्रूप के पांचवें अध्यक्ष बने.
रतन टाटा ने शादी क्यों नहीं की इसको लेकर कहा जाता है कि जब वह टाटा लॉस एंजेलिस में नौकरी कर रहे थे तो उस दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था. रतन टाटा उससे शादी भी करने की सोच चुके थे लेकिन तभई उनकी दादी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें भारत लौट कर आना पड़ा. रतन टाटा के माता-पिता उस लड़की के भारत आने पक्ष में नहीं थे और इसी कारण यह रिश्ता टूट गया.