Mother Dairy Milk Price Hike In Delhi-NCR: त्योहारों के मौसम में वैसे ही आम जनता खर्चो से परेशान चल रही है, वही दिल्लीवासियों पर फिर से महंगाई की मार पड़ी है. आज सुबह अमूल कंपनी (Amul Milk) ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी. जिसके शनिवार शाम को मदर डेयरी (Mother Dairy) ने फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट पर दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.


अगस्त के बाद अब बढ़े दाम
आपको बता दे कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने अगस्त माह में आखिरी बार दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी. उससे पहले मार्च 2022 में दूध के दाम बढ़ाए गए थे. साल 2022 में यह दाम तीसरी बार बढ़ाए गए हैं.


कीमतें आज रात से लागू





दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की डेयरी प्रमुख मदर डेयरी ने रविवार (16 अक्टूबर) से फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट पर दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए है. मदर डेयरी के प्रवक्ता का कहना है कि डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहा है. पिछले 2 महीनों में लगभग 3 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है, जो विभिन्न इनपुट लागतों में कई गुना वृद्धि के कारण है. 


क्यों बढ़े दाम 
मदर डेयरी के प्रवक्ता का कहना है कि गाये के चारे की बढ़ती कीमतों और कुछ उत्तरी राज्यों में कम बारिश ने स्थिति के चलते दाम बढ़ाने पर मजबूर है. इसलिए हम किसानों को समर्थन देने और उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में संशोधन करने के लिए मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें-


SBI Customer Care: एसबीआई के ग्राहक अब डायल करें 1234, बैंक की 30 सुविधाओं का उठाएं लाभ