बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी होम लोन का इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है. बैंक ने 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन के एवज में लिए जाने वाले ब्याज पर 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. पहले इस पर 6.95 फीसदी ब्याज लिया जाता था लेकिन अब यह दर घटा कर 6.85 फीसदी क दी गई है. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक्सटर्नल बेंच मार्के से जुड़े रेपो रेट में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इस वजह से बैंक के होम लोन रेट 6.85 फीसदी और ऑटो लोन दर 7.1 फीसदी पर आ गए थे.
होम लोन रेट घटाने के साथ ही प्रोसेसिंग चार्ज भी खत्म
बहरहाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन रेट घटाने के साथ ही नए लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज भी खत्म कर दिया है. लोन टेकओवर में भी लीगल और वैल्यूएशन चार्ज खत्म कर दिया गया है.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि घटी हुई दरों का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर होगा. हालांकि ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ी एमसीएलआर से नीचे ही होंगी.
महिलाओं को मिलेगी अतिरिक्त छूट
बैंक ने महिलाओं को होम लोन पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है. इस तरह महिलाओं को लोन पर और 0.15 फीसदी रेट कम देना पड़ेगा. दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण से लगे आर्थिक झटकों की वजह से सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में रफ्तार लाना चाहती है. यही वजह है कि बैंकों को होम लोन की दरें घटाने के लिए कहा जा रहा है. होम लोन रेट अभी काफी कम हैं. सरकार को उम्मीद है इससे रियल एस्टेट सेक्टर में रफ्तार आएगी और लोगों को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में रोजगार मिलेगा.
भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑपरेट करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए अब PAN जरूरी
प्याज-आलू के दाम काबू करने की कोशिश, 25 हजार टन प्याज और 30 हजार टन आलू आयात करेगी सरकार