Multibagger IPO: दमदार आगाज के बाद ठंडा पड़ा नए नवेले आईपीओ का जोश, टाटा टेक, इरेडा, गांधार ऑयल में बड़ी गिरावट
IPO Update: शुक्रवार एक दिसंबर के ट्रेडिंग सेशन में टाटा टेक, इरेडा और गांधार ऑयल के शेयर में भारी मुनाफावसूली देखी जा रही है.
![Multibagger IPO: दमदार आगाज के बाद ठंडा पड़ा नए नवेले आईपीओ का जोश, टाटा टेक, इरेडा, गांधार ऑयल में बड़ी गिरावट After Blockbluster Listing On Stock Exchange Tata Tech IREDA And Gandhar Oil Refinery Stock Prices Slips On Investors Made Multibagger Return Multibagger IPO: दमदार आगाज के बाद ठंडा पड़ा नए नवेले आईपीओ का जोश, टाटा टेक, इरेडा, गांधार ऑयल में बड़ी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/3103f6a6055edb763e397c044b094f961701419805829267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPO Update: स्टॉक एक्सचेंज पर जोरदार लिस्टिंग और निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद लिस्ट हुए नए नवेले आईपीओ में बड़ी गिरावट आ गई है. शुक्रवार 1 दिसंबर 2023 के ट्रेडिंग सेशन में लिस्टिंग पर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले टाटा टेक के स्टॉक प्राइस में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. गांधार ऑयल रिफाइनरी का शेयर भी 6.50 फीसदी नीचे फिसल चुका है. इरेडा भी निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने के 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
7 फीसदी से ज्यादा फिसला टाटा टेक का स्टॉक
टाटा टेक्नोलॉजीज 20 वर्षों में टीसीएस के बाद टाटा समूह की पहली कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंज पर 30 नवंबर, 2023 को लिस्ट हुई. 500 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक 1400 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन लिस्टिंग के अगले ही दिन स्टॉक 71.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1219 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. अपने हाई से स्टॉक 13 फीसदी नीचे फिसल चुका है. चंद दिनों में आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. अब निवेशक स्टॉक मे बिकवाली कर मुनाफावसूली कर रहे हैं.
गांधार ऑयल भी 6.50 फीसदी गिरा
गांधार ऑयल के आईपीओ की भी स्टॉक एक्सचेंज पर जोरदार लिस्टिंग 30 नवंबर, 2023 को हुई. 169 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन ही 344 रुपये पर जा पहुंचा. स्टॉक ने इश्यू प्राइस से 103 फीसदी का छलांग लगा दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि गांधार ऑयल ने भी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया. पर लिस्टिंग के अगले ही दिन स्टॉक में भारती मुनाफावसूली देखी जा रही है. शेयर 6.50 फीसदी की गिरावट के साथ 280 रुपये के लेवल पर जा फिसला है और इस शेयर में भी निवेश ऊफरी लेवल से मुनाफावसूली कर रहे हैं.
मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद फिसला इरेडा
सार्वजनिक क्षेत्र एनबीएफसी कंपनी इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) की भी 29 नवंबर, 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई थी. 32 रुपये इश्यू प्राइस वाला स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन 60 रुपये और अगले दिन 68.90 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. इरेडा ने भी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 114 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. लेकिन अपने तीसरे ट्रेडिंग सेशन में अरेडा के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. 3 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक 63.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इरेडा ने भी निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है और अब निवेशक मुनाफावसूल कर रहे हैं.
दमदार लिस्टिंग के बाद फिसला फ्लेट राइटिंग
फ्लेयर राइटिंग की भी एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है. 304 रुपये इश्यू प्राइस वाला स्टॉक 514 रुपये तक जा पहुंचा. लेकिन अपने हाई से शेयर 12.34 फीसदी नीचे फिसला चुका है. फिलहाल शेयर इश्यू प्राइस से 48.32 फीसदी के उछाल के साथ 450.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ऊपरी लेवल पर इस शेयर में निवेशकों ने मुनाफावसूली है.
आईपीओ मार्केट के लिए यादगार हफ्ता
इन शेयरों में निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. इसके बावजूद ये स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से बहुत ऊपर ट्रेड कर रहे. लेकिन इन चारों कंपनियों की जोरदार लिस्टिंग ने आईपीओ मार्केट में नई जान फूंक दी है.
ये भी पढ़ें:
आपको पता हैं ट्रेडिंग साइकोलॉजी की ये 5 बातें, जो बाजार में आपकी चाल को बना सकती हैं सफल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)