नौकरी के मोर्च पर राहत, कई सेक्टर में आई नौकरियों की बहार, 18 फीसदी से ज्यादा हुई ग्रोथ
Job Market Growth: कोरोना की तीसरी लहर का असर अब काफी हद तक कम हो गया है. कोरोना का असर कम होते ही देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रही है.
Job Market Growth: कोरोना की तीसरी लहर का असर अब काफी हद तक कम हो गया है. कोरोना का असर कम होते ही देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रही है. रोजगार बाजार की बात करें तो मार्च में सालभर पहले की तुलना में 18.4 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.
ट्रैवल और होटल सेक्टर में 48 फीसदी की वृद्धि
ऑलसेक टेक्नोलॉजीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा, आतिथ्य और ऊर्जा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से मार्च, 2022 में नौकरियों का बाजार काफी अच्छा रहा है. ट्रैवल और होटल सेक्टर ने इस महीने में नौकरियां देने के मामले में एक साल पहले की तुलना में 47.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी होटल इंडस्ट्री
ट्रैवल और होटल सेक्टर में रोजगार की संख्या में बढ़ोतरी कोविड-19 महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित इन क्षेत्रों की सुधरती स्थिति को बयां करती है. पिछले दो सालों में महामारी की सबसे ज्यादा मार ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री पर ही पड़ी थी.
नौकरियों में आई तेजी
यह रिपोर्ट विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार रुझान पर नजर रखने वाली बीपीएस प्रदाता ऑलसेक टेक्नोलॉजीज से हासिल आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट कहती है कि पिछले साल की तुलना में नौकरियों से जुड़ा बदलाव सकारात्मक रहा है और कई क्षेत्रों ने भर्तियों की संख्या में प्रगति दिखाई है.
कोविड पूर्व स्तर पर नहीं पहुंचा
हालांकि, महामारी से पहले के आंकड़ों से तुलना करने पर पता चलता है कि होटर और ट्रैवल सेक्टर अब भी कोविड-पूर्व स्तर पर नहीं पहुंच पाए हैं. मार्च, 2020 की तुलना में इन दोनों क्षेत्रों की मार्च, 2022 में 24.3 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि रही है. इसके बावजूद इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये दोनों क्षेत्र अब पुनरुद्धार की राह पर हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC करा रहा शिरडी के दर्शन, सिर्फ एक दिन का होगा टूर, रहने और खाने की सुविधा मिलेगी मुफ्त
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर, वरना अटक जाएंगे ये काम...