(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीन से बाहर जा सकता है TikTok का मुख्यालय, भारत में बैन होने के बाद कंपनी कर रही विचार
TikTok अपना मुख्यालय चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रही है. भारत में TikTok बैन होने से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
भारत में पाबंदी के बाद ByteDance की स्वामित्व वाली कंपनी TikTok अपना मुख्यालय चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रही है. बता दें कि भारत में TikTok बैन होने से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके बाद कंपनी कई बदलाव करने का मन बना रही है.
TikTok चीन से बाहर ले जा सकती है मुख्यालय
खबरों के मुताबिक, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि TikTok बोर्ड में नए प्रबंधन को लाया जाए. इसके अलावा चीन से कंपनी के मुख्यालय को कहीं और ले जाया जाए. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम अपने उपभोक्ताओं की निजता और सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. TitkTok हमारा ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रचनात्मक प्रतिभाओं को उजागर करता है. इससे दुनिया भर के लाखों लोगों को खुशी मिलती है. हम अपने उपभोक्ताओं, सदस्यों, कलाकारों की दिलचस्पी और अधिकार के मद्देनजर कदम उठाएंगे."
कई बदलाव पर भी कंपनी कर रही विचार
पिछले महीने गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद 59 चीनी ऐप्लीकेशन को बैन कर दिया गया था. भारत ने अपने फैसले के पीछे संप्रभुता, सुरक्षा और निजता का हवाला देते हुए बैन की बात कही थी. भारत में TikTok पर पाबंदी के एक सप्ताह बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी अन्य चीनी ऐप्स को अमेरिका में बैन करने का संकेत दिया था. गौरतलब है कि TikTok पर चीन की सरकार के साथ यूजर के डाटा शेयर करने का आरोप कई मुल्क लगाते रहे हैं. जबकि कंपनी ने ऐसे आरोपों का हमेशा इनकार किया है. उसका कहना है कि चीन की सरकार ने उसके यूजर के डाटा शेयर करने के बारे में नहीं कहा है और अगर ऐसा हुआ तो कंपनी इस फैसले को नहीं मानेगी.
देश में 2022 तक हो जाएंगे 83 करोड़ स्मार्ट फोन यूजर्स: रिपोर्ट
Economy News: औद्योगिक उत्पादन में गिरावट जारी, सरकार ने इस बार भी जारी नहीं किए पूरे आंकड़े