Future Enterprises Admitted for Insolvency: किशोर बियानी का फ्यूचर ग्रुप के आर्थिक हालात बेहद खराब है. ऐसे में फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के बाद अब फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) भी दिवालिया प्रक्रिया में शामिल हो गई है. बता दें कि बिग बाजार जैसे ब्रांड वाली फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के कर्ज को वापस करने के लिए इस फर्म को नीलाम किया जाएगा. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने 7 मार्च को फ्यूचर एंटरप्राइजेज की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है. कंपनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.
इसके साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने कंपनी की बोली प्रक्रिया को पूरी होने तक सभी तरह के मामलों को मैनेज करने के लिए एक पेशेवर को नियुक्त कर दिया है. ऐसे में अपनी कंपनी से जुड़े सभी फैसले यह पेशवर ही ले पाएगा और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
कंपनी कर्ज चुकाने में रही नाकामयाब
बता दें कि फॉरसाइट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी का कर्ज चुकाने में फ्यूचर एंटरप्राइजेज नाकामयाब रही है. यह कर्ज 1.58 करोड़ रुपये का था. इसके बाद इस कंपनी ने NCLT के पास फ्यूचर एंटरप्राइजेज के दिवालिया होने की अपील कर दी. इसके साथ ही एक और कंपनी ऑपरेशनल क्रेडिटर, Retail Detailz India ने भी 4.02 करोड़ रुपये के कर्ज डिफॉल्ट करने का दावा करके एक और याचिका दायर कर दी है. ऐसे में अगर कोई कंपनी अपने कर्ज वापस करने में असमर्थ रहती है तो ऐसे में उसके ऊपर दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिलायंस रिटेल ने तोड़ दिया दी डील
Big Bazaar जैसे ब्रांड के मालिक Future Group अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. फ्यूचर एंटरप्राइजेज रिटेल जो की 19 कंपनियों का समूह थी इसे अगस्त 2020 में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को हस्तांतरित किया जाना था ,लेकिन कंपनी के खराब आर्थिक हालात को देखते हुए मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 2022 के अप्रैल में इस डील को रद्द कर दिया. अपने कर्ज को समय पर न चुकाने के कारण NCLT फ्यूचर ग्रुप की प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. अब इसमें फ्यूचर एंटरप्राइजेज का भी नाम जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में गिरावट, यहां देखें प्रमुख शहरों के ताजा रेट्स