Airfare Hike in India: गो फर्स्ट ने 3 मई को बुरी वित्तीय हालात के कारण अपनी सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों के सीजन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई रूट्स पर स्पॉट हवाई किराया कई गुना तक बढ़ गया है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग ट्रैवल पोर्टल के आंकड़ों से पता चला है कि DGCA की कोशिश के बाद भी कई रूट्स पर यात्रियों को भारी हवाई किराया देना पड़ रहा है.


हवाई किराया हुआ 30 से 40 फीसदी तक महंगा


फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) के डायरेक्टर ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यात्रियों को हवाई किराये में कोई राहत नहीं मिलने वाली है. ध्यान देने वाली बात ये है की मौजूदा हवाई किराया कोरोना काल से पहले के मुकाबले 30 से 40 फीसदी तक महंगा हो चुका है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में कई रूट्स पर यात्रा करने के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.


गो फर्स्ट संकट ने बढ़ा दी मुसीबत


गौरतलब है खराब वित्तीय हालात से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट (Go First Crisis) ने दिवालिया होने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास 2 मई को आवेदन किया था. इसके बाद कंपनी ने 3 मई से अपनी सभी रूट्स की फ्लाइट्स के संचालन को बंद कर दिया. सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी द्वारा पिछले एक महीने में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करने के कारण कई रूट्स पर पैसेंजर्स को फ्लाइट नहीं मिल पा रही है. दूसरी और इन रूटों पर हवाई किराया आसमान छू रहा है. इस कारण बाकी एयरलाइंस पर भी इसका असर पड़ रहा है.


इन रूट्स पर बढ़ा सबसे ज्यादा हवाई किराया-


साल 2022 में गो फर्स्ट सबसे ज्यादा फ्लाइट्स का ऑपरेशन दिल्ली-मुंबई, श्रीनगर-दिल्ली, मुंबई-गोवा, पटना-दिल्ली, दिल्ली-पुणे, मुंबई-अहमदाबाद, बेंगलुरु-मुंबई, दिल्ली-लेह, दिल्ली-अहमदाबाद और मुंबई-चंडीगढ़ रूट्स पर किया गया है. ऐसे में इन रूटों पर ही हवाई किराये में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई है. ऑनलाइन पोर्टल के डेटा के मुताबिक दिल्ली अहमदाबाद रूट में हवाई किराये में 337.5 फीसदी, दिल्ली-पुणे रूट में 201.9 फीसदी, कोलकाता-अहमदाबाद रूट में 94.8 फीसदी, कोलकाता-बेंगलुरु रूट में 84.2 फीसदी, दिल्ली-श्रीनगर रूट पर 32.2 फीसदी, दिल्ली-लेह रूट में 18.6 फीसदी और बेंगलुरु-मुंबई रूट 8.3 फीसदी किराये में बढ़त दर्ज की जा रही है.


सरकार के दखल के बाद इन रूट्स मिली कुछ राहत


एयर इंडिया और इंडिगो ने कई डिमांड वाली रूट्स जैसे दिल्ली, गोवा, अहमदाबाद, पुणे पर अपनी फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इससे इन रूट्स पर हवाई किराये में कुछ कमी आएगी. वहीं सरकार ने भी हाल ही में एयरलाइंस कंपनियों को कहा था कि वह हवाई किराये को संयमित रूप से बढ़ाए. सरकार के दखल के बाद से कुछ रूट्स में एयरफेयर में 10 से 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-लेह रूट पर 10 फीसदी, दिल्ली श्रीनगर रूट पर 11 फीसदी, मुंबई-श्रीनगर रूट पर 12 फीसदी और दिल्ली-पुणे रूट पर 12 फीसदी हवाई किराया कम हुआ है.


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: टैक्स देने लायक नहीं है कमाई तो भी फाइल करें आईटीआर, मिलेंगे कई फायदे