नई दिल्लीः 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद आज 22 राज्यों ने अपनी सीमा जांच चौकियां हटा ली है, जबकि 8 राज्यों में ऐसा करने की प्रक्रिया में चल रही है. वित्त मंत्रालय ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा है कि जांच चौकियां हटाने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. वहीं, असम, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में सीमा जांच चौकियां हटाने की प्रक्रिया चल रही है.


जीएसटी एक जुलाई से देश भर में (जम्मू और कश्मीर को छोड़कर) लागू हो गया है. इससे पहले अलग-अलग राज्य अलग-अलग कर वसूलते थे, साथ ही केंद्र सरकार भी टैक्स वसूलती थी. जीएसटी के आने से सभी टैक्स की जगह सिर्फ एक टैक्स वसूला जा रहा है.


जीएसटी के अंतर्गत केंद्र सरकार के सर्विस टैक्स, विशेष अतिरिक्त सीमा शुल्क, विशेष उत्पाद शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, अतिरिक्त उत्पाद शुल्क, सेस, सरचार्ज आदि को शामिल किया गया है.


सरकार ने कहा था कि जीएसटी आने के बाद राज्यों के बीच चुंगी कर, एंट्री टैक्स जैसे कई टैक्स वसूलने के लिए जो नाके हैं वो सब खत्म हो जाएंगे और जीएसटी आते ही ऐसा होने लगा है.



ये भी हैं GST से जुड़ी आपके काम की खबरें


 

GST से महंगा हुआ सोनाः जानिए वास्तव में गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी के दाम कितने बढ़े

GST EFFECT: आपके सपनों की कार हुई सस्ती, यहां जानें- कितनी होगी बचत?

आम आदमी पर GST इफेक्ट!

GRAPHICS: GST के बाद खाने-पीने की चीजों के टैक्स में आया ये बदलाव!

GST से एक टैक्स, एक देश और एक ही बाजार होगा, आर्थिक विकास दर बढ़ेगीः वित्त मंत्री

70 सालों से टैक्स चोरी की तरकीबें निकाली जाती थीं, लोगों को टैक्स देने की आदत डालनी होगी: वित्त मंत्री

GST को लेकर सात बड़ी अफवाहों की सच्चाई