नई दिल्लीः , दरअसल सरकार का दावा है कि जीएसटी से करीब 81 फीसदी सामानों पर टैक्स कम हो जाएगा जिससे उनकी कीमत कम होगी, और इनमें सबसे ज्यादा वो चीज़ें हैं जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा होता है, जानिए आपके किचन का बजट कम हो सकता है
एक जुलाई से GST लागू होने वाला है और ये आपके किचन के बजट को सस्ता कर सकता है. जीएसटी के जो चार टैक्स स्लैब यानि 0 फीसदी 5 फीसदी, 12 फीसदी और 18 फीसदी हैं इनमें किचन और आपके घर में इस्तेमाल होने वाली करीब-करीब सारी चीजें आ जाती हैं
- इन पर जीएसटी में कोई टैक्स नहीं हैं, ये हैं दूध, दही, अंडे, ब्रेड, लस्सी, खुला पनीर, नमक, फूल झाड़ू, खुला आटा, खुला मैदा, खुला बेसन, दाल, सब्जियां, खुला अनाज, काजल, और ड्राइंग बुक
- 5 फीसदी टैक्स वाले स्लैब में चाय, चीनी, कॉफी, खाने वाला तेल, दूध पाउडर, पैक्ड पनीर, काजू, किशमिश, रसोई गैस, 500 रू तक के जूते-चप्पल, 1 हजार रू तक के कपड़े, अगरबत्ती, कॉयर मैट, चटाई, और फ्लोर मैट है
- 12 फीसदी टैक्स स्लैब में मक्खन, घी, बादाम, फ्रूट जूस, डिब्बाबंद नारियल पानी, अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम, जेली, छाता, और स्मार्ट फोन है
- 18 फीसदी टैक्स स्लैब में टूथपेस्ट, बालों में लगाने वाला तेल, शैंपू, साबुन, पास्ता, कॉर्न फ्लैक्स, सूप, आइसक्रीम, कंप्यूटर और प्रिंटर हैं
सरकार के मुताबिक जीएसटी के दायरे में आने वाले 81 फीसदी सामानों की कीमत कम हो जाएगी.
तो इस तरह से जीएसटी आने के बाद आपके किचन के बिल में कमी हो सकती है . तो गृहणियों के लिए ये खासतौर पर अच्छी खबर है.