Indian Spices: भारतीय मसालों को नया झटका, हांगकांग-सिंगापुर के बाद इस देश ने लगाई रोक
Pesticide in Spices: भारतीय मसाला ब्रांड इन दिनों विवादों में चल रहे हैं. सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब एक और पड़ोसी देश ने इन मसालों पर रोक लगा दी है...
मसालों के सबसे बड़े उत्पादक व निर्यातक भारत को इन दिनों लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. पूरी दुनिया में स्वाद व सुगंध के लिए मशहूर भारतीय मसाले हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के बाद विवादों में हैं. इन विवादों के केंद्र में दो भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट हैं, जिन्हें अब एक और नया झटका लग गया है.
हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब पड़ोसी देश मालदीव ने भी दो भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के कई उत्पादों पर रोक लगा दी है. मालदीव की स्थानीय मीडिया Adhadhu के अनुसार, भारत के दो मसाला ब्रांडों के उत्पादों में हानिकारक केमिकल एथिलीन ऑक्साइड मिला है. इस कारण एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों की बिक्री पर मालदीव में रोक लगा दी गई है.
रिस्क असेसमेंट में लगा मालदीव का नियामक
मालदीव के खाद्य सुरक्षा नियामक फूड एंड ड्रग अथॉरिटी ऑफ मालदीव्स का कहना है कि दोनों भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच व एवरेस्ट का वहां आयात किया जाता है. अथॉरिटी दोनों ब्रांडों के उत्पादों का रिस्क असेसमेंट कर रही है. बैन लगाने के फैसले के साथ मालदीव के फूड रेगुलेटर ने सिंगापुर की नियामक सिंगापुर फूड एजेंसी और हांगकांग के सेंटर फोर फूड सेफ्टी की हालिया एडवाइजरी का भी हवाला दिया है.
इस तरह से शुरू हुआ मसाला विवाद
आपको बता दें कि भारतीय मसालों का यह विवाद सबसे पहले हांगकांग से शुरू हुआ. हांगकांग के सेंटर फोर फूड सेफ्टी ने दोनों भारतीय ब्रांडों के कई प्री-पैकेज्ड स्पाइस-मिक्स उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक पाए जाने की बात करते हुए उनका इस्तेमाल खतरनाक बताया. उसके बाद हांगकांग के नियामक ने लोगों को दोनों ब्रांडों के विभिन्न उत्पादों को नहीं खरीदने और व्यापारियों को संबंधित उत्पादों को नहीं बेचने की हिदायत दी.
हांगकांग में इन मसालों पर लगी रोक
हांगकांग के नियामक ने जिन उत्पादों को लेकर एडवाइजरी जारी की, उनमें एमडीएच का मद्रास करी पावडर, एमडीएच सांभर मसाला मिक्स्ड मसाला पावडर, एमडीएच करी पावरडा मिक्स्ड मसाला पावडर और एवरेस्ट का फिश करी मसाला शामिल हैं. हांगकांग के बाद सिंगापुर की फूड एजेंसी ने भी एवरेस्ट फिश करी मसाला को बाजार से रिकॉल करने का निर्देश दिया. अब इस लिस्ट में मालदीव का भी नाम जुड़ गया है.
एमडीएच ने किया आरोपों से इंकार
वहीं दूसरी ओर एमडीएच ने इस बारे में शनिवार को स्पष्टीकरण जारी किया. कंपनी का कहना है कि उसे अभी हांगकांग या सिंगापुर के फूड सेफ्टी रेगुलेटर्स से कोई कम्युनिकेशन नहीं मिला है. कंपनी ने अपने उत्पादों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि इस तरह के आरोप लगाने का कोई ठोस आधार नहीं है. उसने कहा कि वह स्टोरिंग से लेकर प्रोसेसिंग और पैकेजिंग तक किसी भी स्टेज में अपने उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड का इस्तेमाल नहीं करती है.
ये भी पढ़ें: छुट्टी से शुरुआत, मई महीने में कुल 10 दिन बंद रहने वाले हैं शेयर बाजार