नई दिल्लीः अब जब देश में पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपये के महाघोटाले की चर्चा है तो ऐसे में ये जानना लाजिमी हो जाता है कि देश में ऐसे कितने लेनदार हैं जिनके पास करोड़ों का कर्ज बकाया है, आरबीआई ने देश में ऐसे डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की थी जिसके तहत देश के कई जाने-माने इंडस्ट्री दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.


जानिए देश के सबसे बड़े लोन डिफॉल्टर्स के नाम

आईवीआरसीआल 7121.93 करोड़ रुपये
रूचि सोया 5922.79 करोड़ रुपये
एसईएल मैन्यूफैक्चरिंगः 4793.12 करोड़ रुपये
ऑर्किड फार्मा 2756.30 करोड़ रुपये
कास्टैक्स टेक्नोलॉजीज 1302.88 करोड़ रुपये
जयप्रकाश एसोसिएट्स 25,586.76 करोड़ रुपये
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज 19,505.92 करोड़ रुपये
जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज 3853.27 करोड़ रुपये
बिल्ट ग्राफिक पेपर प्रोडेक्ट्स
अनार्क एल्यूमिनियम
एशियन कलर कोटेड इस्पात
कोस्टल प्रोजेक्ट्स
ईस्ट कोस्ट एनर्जी
सोमा एंटरप्राइज
उत्तम गाल्वा मैटेलिक
वी़डियोकॉन टेलीकॉम
वीजा स्टील
एस्सार प्रोजेक्ट्स
जय बालाजी इंडस्ट्रीज
मॉनेट पावर
नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी
रुचि सोया इंडस्ट्रीज
विंड वर्ल्ड इंडिया

ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई ने इन टॉप डिफॉल्टर्स की लिस्ट में शामिल कंपनियों के एसेट बिक्री की कार्रवाई जल्द शुरू करने का आदेश दे सकता है. कई पर कार्रवाई शुरू करने की तैयारी हो भी गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फंसे कर्ज के निपटाने के लिए बनाए गए नियमों में बड़ा बदलाव किया है और इनके जरिए बैंकों के एनपीए पर और सख्ती की है. इन नियमों को इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के अनुरूप बनाया गया है. अधिकारियों का ऐसा मानना है कि इससे बैंकिंग सिस्टम में फंसे कर्ज की समस्या को तुरंत सुलझाने में मदद मिलेगी.