RBI गर्वनर के बाद, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने PMEAC से दिया इस्तीफा
इससे पहले सोमवार को आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करने वाली आर्थिक सलाहकार परिषद से पार्ट टाइम सदस्य सुरजीत भल्ला ने इस्तीफा दे दिया है. वो इस परिषद में अल्पकालिक सदस्य थे. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. इससे पहले सोमवार को आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. आपको बता दें कि काफी लंबे समय से RBI और केंद्र के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई थी.
1/2 My forecast on Elections 2019; written as Contributing Editor Indian Express & Consultant @Network18Group; I resigned as part-time member PMEAC on December 1st; also look for my book Citizen Raj: Indian Elections 1952-2019 , due
— Surjit Bhalla (@surjitbhalla) December 11, 2018
इस्तीफे के बाद सुरजीत ने कहा, एक दिसंबर को ही परिषद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परषिद एक स्वतंत्र निकाय होता है जिसका काम भारत सरकार, विशेष तौर पर प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों पर परामर्श देना होता है. इसके अलावा यह कमेटी मैक्रोइकोनॉमी से जुड़े मुद्दों को देखती है और फिर इसे पीएम के समक्ष रखती है. इस कमेटी के चैयरमेन डा. बिबेक देबरॉय हैं जो नीति आयोग के सदस्य भी हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भल्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. प्रवक्ता ने कहा, "अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि वह किसी और संगठन में काम करने जा रहे हैं, इसलिए इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं."
यह भी देखें-
उर्जित पटेल का इस्तीफा, जानिए क्या था RBI और केंद्र सरकार के बीच विवाद
देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है उर्जित पटेल का इस्तीफा- मनमोहन सिंह
उर्जित पटेल का इस्तीफा, जानिए क्या था RBI और केंद्र सरकार के बीच विवाद
देखें वीडियो-