रिलायंस के बाद 11 लाख का मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली दूसरी कंपनी बनी TCS
अगस्त,2004 को लिस्ट हुई टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन उस वक्त 47,200 करोड़ रुपये. एक लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन को इसने दो साल में पूरा कर लिया था.
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कंपनी टीसीएस 11 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है. सोमवार को इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. सोमवार को इसका शेयर 2949 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.
2014 में सिर्फ 47 हजार 200 करोड़ रुपये की कंपनी थी टीसीएस
अगस्त,2004 को लिस्ट हुई टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन उस वक्त 47,200 करोड़ रुपये. एक लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन को इसने दो साल में पूरा कर लिया था. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पांच लाख लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में दस साल लगे थे. जुलाई 2014 में यह पांच लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन गई थी.
सोलह साल बाद 5 अक्टूबर, 2020 को यह दस लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन गई थी. टीसीएस ने हाल में शेयर बाई बैक का अभियान चलाया था. हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज इसे पीछे छोड़ कर देश की नंबर एक कंपनी बन गई.अपने जियो प्लेटफॉर्म की ओर से बड़े पैमाने पर निवेशकों को आमंत्रित करने की वजह से यह नंबर एक कंपनी बन गई.
कोरोना संक्रमण के दौर में टीसीएस को काफी फायदा
कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनियों की ओर से डिजिटल और क्लाउड प्लेटफॉर्म को अपनाने में आई तेजी का फायदा टीसीएस को मिला है. अपनी कंपीटिटर कंपनियों की तुलना में टीसीएस की स्थिति मध्यावधि में अच्छी दिख रही है. टीसीएस नई टेक्नोलॉजी अपनाने में भी आगे रही है. अब कंपनी को इसका फायदा मिल रहा है.
PAN Card: एक शख्स एक से अधिक पैन नहीं रख सकता, जानिए- दो पैन रखने वालों पर कितना जुर्माना
Positive Pay System: नए साल से बदलेगा चेक से भुगतान का तरीका, देनी पड़ सकती हैं कई अहम जानकारियां