रिटायरमेंट के बाद न हो आर्थिक संकट इसके लिए करें ये उपाय
आजकल रिटायरमेंट प्लानिंग पर लोगों का फोकस है लिहाजा यहां हम आपको ऐसी ही जानकारी दे रहे हैं जो आपके रिटायरमेंट की बाद की जिंदगी के लिए जरूरी है.
नई दिल्लीः रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी भी आराम से गुजरे इसके लिए लोग कई जतन करते हैं. रिटायरमेंट के बाद आमदनी कम हो जाती है और व्यक्ति पेंशन के जरिए खर्चों को पूरा कर पाता है. लिहाजा हमें नियमित आमदनी आने के दौरान ही ऐसे प्रबंध कर लेने चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी किसी आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े. इसीलिए आजकल रिटायरमेंट प्लानिंग पर लोगों का फोकस है लिहाजा यहां हम आपको ऐसी ही जानकारी दे रहे हैं जो आपके रिटायरमेंट की बाद की जिंदगी के लिए जरूरी है.
NPS में करें इंवेस्टमेंट एनपीएस या नेशनल पेंशन सिस्टम खातों को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड के जरिए खोल सकते हैं. अब कोई भी भारतीय नागरिक एनपीएस में 18 से 60 आयु वर्ग के दौरान निवेश कर सकता है. इसके लिए उसे केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसमें साल में कम से कम 6000 रुपये का निवेश करना होता है और ऊपरी निवेश की सीमा नहीं है. इसके ऊपर आयकर की धारा 80सी के तहत आप साल भर में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करके टैक्स छूट भी ले सकते हैं.
कमाई के दौरान ही पीपीएफ खाता खोल लें आप पोस्ट ऑफिस और बैंक में पीपीएफ खाता खोल सकते हैं और इसमें ब्याज भी अच्छा मिलता है. पीपीएफ पैसा बचाने की एक बेहतरीन स्कीम है. रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए आप पहले से ही पीपीएफ में निवेश करना शुरू करें और रिटायरमेंट तक आते-आते अच्छा कोष इकट्ठा कर सकते हैं.
प्रॉपर्टी में निवेश करना भी अच्छा विकल्प जब आप नौकरी करते रहते हैं तो आपको होम लोन आसानी से मिल सकता है और नौकरी के दौरान होम लोन लेकर प्रॉपर्टी बनाएं और इसे निवेश के नजरिए से रखें. रिटायरमेंट के बाद आप इस प्रॉपर्टी को बेचकर या किराए पर जारी रखकर अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए रकम का इंतजाम कर सकते हैं.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.