आप अगर रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो भारत सरकार की एक योजना आपके बड़े काम की हो सकती है. इस योजना में निवेश करने से जहां आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलेगी वहीं लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.


एलआईसी ने पिछले महीने संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना पेश की थी. केंद्र सरकार ने इस योजना में संशोधन कर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए दरों में बदलाव किया है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार अनुदान देती है.


एलआईसी ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि संशोधित योजना खरीद के लिए तीन वित्त वर्ष के लिए यानी मार्च 2023 तक के लिए उपलब्ध रहेगी.


इस योजना को चलाने का एकाधिकार एलआईसी के पास है. इसे ऑफलाइन के साथ ही एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.


योजना से जुड़ी जरुरी बातें




  • इस योजना की मैच्योरिटी पीरियड 10 साल है. इसमें पहले साल 7.40 फीसदी का सुनिश्चित प्रतिफल दिया जाएगा. इसे मासिक दिया जाएगा. यानी यह सालाना 7.66 फीसदी के बराबर हो जाता है. जो पॉलिसी  31 मार्च 2021 के बाद बेची जाएगी, उसके पेंशन की दर बाद में तय की जाएगी.

  • ग्राहक इस योजना को एकमुश्त भुगतान कर भी खरीद सकते हैं. पेंशनर खरीदारी के समय मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन के ऑप्शन को चुन सकता है.

  • इसके तहत अधिकतम पेंशन 9,250 रुपये की मासिक मिल सकती है. तिमाही में यह 27,750 रुपये, छमाही में 55,500 रुपये और सालाना 1,11,000 रुपये हो सकती है.

  • सालाना पेंशन के लिए मिनिमम खरीद प्राइस 1,44,578 रुपये है. जबकि अधिकतम खरीद प्राइस 14,45,783 रुपये है.
    -मासिक पेंशन के लिए मिनिमम खरीद प्राइस 1.5 लाख रुपये है और अधिकतम खरीद प्राइस 15 लाख रुपये है


लोन और अन्य सुविधा




  • पेंशनर की मृत्यु अगर पॉलिसी टर्म के दौरान हो जाती है तो उसके नॉमिनी या कानूनी वारिस को खरीदी कीमत की वापसी कर दी जाएगी.

  • सरकारी योजना के तहत तीन पॉलिसी सालों के बाद 75 फीसदी तक खरीदी कीमत का लोन भी लिया जा सकता है.

  • गंभीर बीमारियों के दौरान रकम को निकली जा सकती है. इसकी सरेंडर वैल्यू 98 फीसदी खरीदी कीमत की होगी.


यह भी पढ़ें:


कंगना रनौत का बड़ा खुलासा- ऋतिक रोशन के कारण सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिजेक्ट करनी पड़ी थी रोमांटिक फिल्म, जानिए डिटेल्स