Mumbai Rent: मुंबई में घर का भारी भरकम किराया देख याद आ गए मां-बाप, वायरल हो रही पोस्ट
Viral Post: मुंबई के अंधेरी और बांद्रा जैसे इलाकों में छोटे से 1 बीएचके फ्लैट का किराया 50 से 70 हजार रुपये हो चुका है. सबसे ज्यादा ऑफिस भी इसी इलाके में हैं.
![Mumbai Rent: मुंबई में घर का भारी भरकम किराया देख याद आ गए मां-बाप, वायरल हो रही पोस्ट after seeing high Mumbai Rent woman advised people to have a healthy relationship with mother and father Mumbai Rent: मुंबई में घर का भारी भरकम किराया देख याद आ गए मां-बाप, वायरल हो रही पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/6eb5fe023682fd5389a3b06ec0a55bbb1717932389995885_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Post: सपनों के शहर मुंबई में जमीन की कीमतें आसमान छूती हैं. यही वजह है कि मुंबई महानगर में मकान मिलना एक मुश्किल काम है. साथ ही यहां मकानों का किराया भी जेब पर बहुत भारी पड़ता है. अपनी यही व्यथा जब एक युवती ने सोशल मीडिया पर बताई तो उसकी पोस्ट पर रोचक कमेंट की बाढ़ आ गई. उसने बताया कि मुंबई में 1 बेडरूम वाले फ्लैट का किराया 50 हजार रुपये को पार कर गया है. उसने सभी को सलाह दी कि इंडिपेंडेंट बनने के चक्कर में अपने मां-बाप से संबंध बिगाड़ने की कोई जरूरत नहीं है.
1 bhk 50-70 hazar ka mil raha hai mumbai mein maa baap se bana ke rakho bhai koi zarurat nahi hai independent hone ke liye ghar se bhaagne ki
— vita (@kebabandcoke) June 8, 2024
छोटे से 1 बीएचके फ्लैट का किराया 50 से 70 हजार रुपये
पेशे से वकील और मुंबई की रहने वाली वीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुंबई में रियल एस्टेट की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं. यहां किराया भी बहुत ज्यादा हो चुका है. अंधेरी और बांद्रा जैसे इलाकों में छोटे से 1 बीएचके फ्लैट का किराया 50 से 70 हजार रुपये हो चुका है. सबसे ज्यादा ऑफिस भी इसी इलाके में हैं. अब वक्त आ गया है कि लोगों को अपने फैमिली गोल के बारे में दोबारा से सोचना चाहिए.
इंडिपेंडेंट होने के चक्कर में फैमिली से अलग होने का मत सोचिए
वीता ने लिखा कि इंडिपेंडेंट होने के चक्कर में आप अपनी फैमिली से अलग होने का मत सोचिए. आपको अपने परिवार के साथ ही रहना चाहिए. मुंबई में किराए पर फ्लैट लेना बहुत मुश्किल काम है. इसमें आपकी कमाई का बहुत सारा पैसा भी बर्बाद हो जाएगा. अपने मां-बाप से अच्छे संबंध बनाकर रखिए. घर से अलग रहने की जल्दबाजी मत करिए. इंडिपेंडेंट जिंदगी का आनंद लेने के लिए घर से भागने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा कि सैलरी से इतने महंगे फ्लैट लेना बहुत मुश्किल है.
वायरल हो गई पोस्ट, लोगों ने किए रोचक कमेंट
उनकी यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और लोगों ने कई रोचक कमेंट किए हैं. इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. लोगों ने उन्हें मुंबई के सस्ते इलाकों के बारे में बताना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि सस्ती और अच्छी जगह मलाड और गोरेगांव है. यहां आपको 25 हजार रुपये में फ्लैट मिल जाएगा. हालांकि, वीता को यह सलाह पसंद नहीं आई और उन्होंने लिखा कि मुझे ज्ञान मत दो. मुझे ट्रैवल करना पसंद नहीं है. मैं ऑफिस के पास ही रहना पसंद करती हूं.
ये भी पढ़ें
Loan Interest Rate: HDFC बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी, ईएमआई का बोझ कम होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)