Twitter Mass Resignations: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर टेकओवर (Twitter Takeover) के बाद से ही यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट लगातार सुर्खियों में है. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए पूरे 44 बिलियन डॉलर खर्च किए है. ट्विटर के टेकओवर के बाद से एलन मस्क ने सबसे पहले शीर्ष अधिकारियों को निकालने के बाद करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी. इसके बाद से ही ट्विटर (Twitter News) में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इसके बाद एलन मस्क के ट्विटर में 'कठिन माहौल' में काम करने के लिए कई कर्मचारी तैयार नहीं है. ऐसे में कल यानी 18 नवंबर 2022 को ट्विटर के कई कर्मियों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.


सामूहिक इस्तीफे से घबराएं Elon Musk
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कल के दिन ट्विटर के करीब 1200 कर्मियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने अपनी सभी कर्मचारियों को मेल भेजकर कहा था कि अब उन्हें हर हफ्ते 12 घंटे काम करना होगा. इसके साथ ही जो ज्यादा काम करके अच्छे रिजल्ट्स नहीं देगा उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा. इसके बाद करीब 1200 कर्मियों ने कल खुद ही इस्तीफा (Twitter Mass Resignations) दे दिया था. इस सामूहिक इस्तीफे के बाद एलन मस्क घबराए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने एंप्लाइज की आननफानन में मीटिंग रखी है.


मस्क ने रखी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के साथ मीटिंग
बड़ी संख्या में एंप्लाइज के इस्तीफे के बाद एलन मस्क ने अपने सभी कर्मियों को SOS भेजा है, जिसमें ट्विटर के सॉफ्टवेयर कोड का काम करने वाले इंजीनियरों को मीटिंग (Elon Musk Meeting with Twitter Employees) के लिए बुलाया गया है. उन्होंने इस मैसेज में लिखा है कि जो लोग भी ट्विटर के लिए कोडिंग करते हैं वह आज दोपहर 2 बजे रिपोर्ट करें. इस मैसेज में एलन मस्क ने सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को ट्विटर के फ्रांसिस्को के ऑफिस आने को कहा है. इसके साथ ही इस मीटिंग से केवल उन लोगों को छूट मिलेगी जो किसी फैमिली इमरजेंसी में हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी इंजीनियर्स को अपने कोडिंग के काम का बुलेट प्वाइंट्स में स्क्रीनशॉट भेजने को भी कहा है.


मस्क ने क्यों बुलाई मीटिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क के इस मीटिंग को रखने का मकसद यह है कि वह अपने कर्मियों को अपने आगे का प्लान समझा सके. इसके साथ ही वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर से  वह 'टैक स्टैक' समझने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही वह अपने कर्मियों से सही तरीके से तालमेल बिठाने की भी कोशिश कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले एलन मस्क ने अपने सभी कर्मियों को हर दिन 12 घंटे कम से कम काम करने का मैसेज भेजा था. इसके साथ ही कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों ने इस मैसेज के बाद सामूहिक इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इस कारण ट्विटर में फिलहास असमंजस का माहौल बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


SSY: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तीन बेटियों का अकाउंट खोलने की मिलती है परमिशन! जानिए कैसे