Ageas Federal Life Insurance: कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों के बीच इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) खरीदते को लेकर जागरूकता बढ़ी है. ऐसे में अब देश के बीमा क्षेत्र की प्राइवेट कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) ने एक शानदार बीमा पॉलिसी लॉन्च करने का फैसला किया है. इस पॉमिली में निवेशक को 100 साल की उम्र तक फायदा मिलेगा. इस पॉलिसी का नाम है Lifesurance Whole Life Savings Insurance. यह पॉलिसी एक सम एश्योर्ड इनकम देगा. इसके साथ ही लोग अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, बेहतर रिटायरमेंट प्लान आदि बहुत से जरूरी काम निपटा सकते हैं. अगर आप भी 100 वर्ष की उम्र तक गारंटीड इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


स्कीम में क्या मिलेगा फायदा?
आपको बता दें कि एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस निवेशकों के लिए जो स्कीम लॉन्च करने वाला है वह है लोगों को 100 साल की उम्र तक सम एश्योर्ड (Sum assured), नॉन लिंक्ड (Non Linked), नॉन पार्टिसिपेटिंग, सेविंग प्लान (Saving Plan) लेकर आया है. इसमें निवेशक को मैच्योरिटी के बाद  गारंटीड रेगुलर इनकम मिलती है. इसे सर्वाइवल बेनिफिट कहा जाता है. आप इस पॉलिसी को 10 साल की छोटी अवधि से लेकर 25 से 30 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. 10 साल के प्लान को शॉर्ट टर्म प्लान कहते हैं. वहीं बड़ी अवधि के प्लान को लॉन्ग टर्म प्लान कहते हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार इस स्कीम में निवेश करके 100 साल तक का सर्वाइवल बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं. 100 साल की अवधि के प्लान को लाइफ लॉन्ग इनकम प्लान कहते हैं. सर्वाइवल बेनिफिट का अमाउंट (Survival Benefit Amount)  आपके निवेश की गई राशि और पॉलिसी के टर्म पर निर्भर करता है.


निवेशकों को मिला डेथ बेनिफिट
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में निवेशकों को डेथ बेनिफिट (Death Benefit) का फायदा भी मिलता है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को एकमुश्त राशि बतौर डेथ बेनिफिट मिलेगा. वहीं जीवित रहने पर चुने गए टर्म के अनुसार निवेशक को हर साल सालाना रिटर्न मिलता है. अगर आपने 100 साल का प्लान चुना है तो यह आपको हर साल रिटर्न देगा.


प्लान को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने क्या कहा?
इस नई बीमा पॉलिसी को लॉन्च करते वक्त एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ ने कहा कि हम आजकल के लोगों की जरूरतों को देखते हुए हर साल सालाना रिटर्न देने वाले पॉलिसी को लॉन्च कर रहे हैं. यह मार्केट रिस्क से दूर है और लोगों को निश्चित रिटर्न देने में मदद करता है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो उसके परिवार को यह आर्थिक सहायता देने में यह मदद करेगा. 


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: एलआईसी के सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में निवेश करके पाएं बेहतर रिटर्न! जानें प्लान के डिटेल्स


Meesho Superstore: मीशो ने भारत में अपना किराने का बिजनेस बंद करने का किया फैसला! इतने लोगों की जाएगी नौकरी