पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इससे म्यूचुअल फंडों को भी फायदा हो रहा है और उनके सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन शेयर बाजार की उथल-पुथल से डर भी लगता है, तो आपके लिए हाइब्रिड म्यूचुअल फंड सबसे सही विकल्प हैं.


इन्हें कहते हैं एग्रेसिव हाइब्रिड फंड


आज हम आपको ऐसे हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एग्रेसिव हाइब्रिड फंड के नाम से जाना जाता है. इन फंडों की खासियत होती है कि ये अपने पोर्टफोलियो के 65 से 80 फीसदी हिस्से को इक्विटी में डालते हैं, जबकि बाकी के 20 से 35 फीसदी को डेट में इन्वेस्ट करते हैं. पिछले एक साल के दौरान इन फंडों का परफॉर्मेंस भी बढ़िया रहा है. इस कैटेगरी के टॉप फंडों ने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स/सब्सक्राइबर्स को 22 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.


टॉप फंडों में ये हैं शामिल


पिछले एक साल के परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें तो जिन फंडों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, उनमें एचडीएफसी स्मॉल कैप, क्वांट स्मॉल कैप, फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनियां, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप, टाटा स्मॉल कैप, एचएसबीसी स्मॉल कैप, आईटीआई स्मॉल कैप, डीएसपी स्मॉल कैप, सुंदरम स्मॉल कैप और इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप जैसे नाम शामिल हैं.


आइए देखते हैं कि किस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने पिछले एक साल में कैसा प्रदर्शन किया है:



  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी और डेट फंड: 21.90%

  • एडलवाइस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 20.20%

  • एचडीएफसी हाइब्रिड इक्विटी फंड: 19.50%

  • निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड: 19.50%

  • यूटीआई हाइब्रिड इक्विटी फंड: 18.80%

  • फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड: 17.10%

  • महिंद्रा मैनुलाइफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 16.90%

  • टाटा हाइब्रिड इक्विटी फंड: 16.20%

  • कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड: 15.80%

  • बड़ौदा बीएनपी पारिबा एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 15.70%


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: घर बनाने का शुभ मुहूर्त! सरिया 2 साल में सबसे सस्ता, आधे से भी कम रह गया है भाव