Exports: कोरोना काल में एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट में हुआ 20 फीसदी का इजाफा, 50 अरब डॉलर पर पहुंचा
Agricultural Exports: कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारत का कृषि निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 20 फीसदी बढ़कर 50.21 अरब डॉलर हो गया.
Agricultural Exports: कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद भारत का कृषि निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 20 फीसदी बढ़कर 50.21 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज इस बारे में जानकारी दी है.
9.35 फीसदी ज्यादा रहा निर्यात
एक बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान चावल का निर्यात कृषि जिंसों में 9.65 अरब डॉलर के साथ विदेशी मुद्रा अर्जित करने में सबसे आगे रहा है. आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 9.35 फीसदी ज्यादा है.
गेहूं का निर्यात बढ़ा
साल 2021-22 में गेहूं का निर्यात बढ़कर 2.2 अरब डॉलर का हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 567 अरब डॉलर था.
कितना बढ़ा किस प्रोडक्ट का निर्यात?
साल 2020-21 में 32.3 करोड़ डॉलर के डेयरी उत्पादों के निर्यात के मुकाबले वर्ष 2021-22 में इन उत्पादों का निर्यात 96 फीसदी बढ़कर 63.4 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि गोजातीय मांस का निर्यात वर्ष 2020-21 के 3.17 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 3.30 अरब डॉलर का हो गया.
34 फीसदी बढ़ा निर्यात
कुक्कुट (मुर्गीपालन वाले) उत्पादों का निर्यात वर्ष 2021-22 में बढ़कर 7.1 करोड़ डॉलर का हो गया, जो पिछले वर्ष 5.8 करोड़ डॉलर था. बकरी के मांस का निर्यात वर्ष 2021-22 में 34 फीसदी बढ़कर छह करोड़ डॉलर का हो गया.
कृषि उत्पादों के प्रमुख निर्यात रहे ये देश
कृषि उत्पादों के प्रमुख निर्यात गंतव्यों में बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, अमेरिका, नेपाल, मलेशिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ईरान और मिस्र शामिल हैं.
जारी किया बयान
बयान के मुताबिक, “कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में वृद्धि मुख्य रूप से एपीडा के माध्यम से केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों के कारण हुई है. भारतीय दूतावास के सक्रिय सहयोग के साथ विभिन्न देशों में बी2बी प्रदर्शनियों का आयोजन, उत्पाद विशिष्ट और सामान्य विपणन अभियानों के माध्यम से नए संभावित बाजारों की खोज करना जैसे प्रयास शामिल हैं.’
एपीडा के चेयरमैन एम अंगामुथू ने कहा कि 50 कृषि उत्पादों का एक आधार तैयार किया गया है जिसमें निर्यात बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये, जल्दी से कराएं रजिस्ट्रेशन
India Post दे रहा पूरे 20,000 रुपये जीतने का मौका, जानें क्या है पूरा मामला?