AGS Transact Tech IPO: पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के आईपीओ (IPO) में 19 जनवरी से निवेशक आवेदन कर सकेंगे. 21 जनवरी तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकेंगे. एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर लिया है. कंपनी 166-175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (AGS Transact Tech IPO price band) पर आईपीओ लेकर आ रही है. 


680 करोड़ रुपये का है IPO
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) साल 2022 का पहला आईपीओ है.  कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 680 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. पहले 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी.  आईपीओ के लिए 166-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. अगर लॉट साइज की बात करें तो इसमें 85 शेयर का एक लॉट साइज है. मतलब ये कि एक लॉट के आईपीओ के लिए 14,875 रुपये खर्च करने होंगे. एक रिटेल निवेशक 193,375 रुपये में 13 लॉट या 1,105 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकते हैं.  


इस दिन हो सकती है लिस्टिंग 
शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को होगी और एक फरवरी को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.  कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. एइस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल बुकरनिंग लीड मैनेजर हैं. 


ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहा है. इश्यू की कीमत वित्त वर्ष 21 की अर्निंग के आधार पर 38 गुना पीई मल्टीपल पर तय की गई है इसलिए एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के बेहतर रेस्पॉंस मिलने की उण्मीद है. 


ये भी पढ़ें


Crude Price Rise: फिर लग सकता है महंगे पेट्रोल डीजल का झटका, 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल


Budget 2022: टू-व्हीलर्स पर जीएसटी की दर घटाकर 18 फीसदी की जाए, FADA ने की मांग